देवास। इंदौर-भोपाल रोड पर पड़ने वाले भोरासा टोल पर कार सवार और टोलकर्मियों के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है. कार चालक के टोल टैक्स नहीं देने की बात पर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें एक युवक घायल हो गया. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
- इंदौर-भोपाल रोड पर पड़ने वाले भोरासा टोल पर कार सवार-टोलकर्मियों के बीच मारपीट.
- कार चालक के टोल टैक्स नहीं देने की बात पर शुरू हुआ विवाद.
- टोल मांगने पर चालक ने पुलिस की गाड़ी बताकर दिखाया फर्जी कार्ड.
- टोलकर्मियों ने कार्ड नकली होने का हवाला देकर मांगा टोल टैक्स.
- टैक्स मांगने पर कार सवार-टोलकर्मी भिड़ गये और मारपीट शुरू हो गयी.
- फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- कार में एक से अधिक जनसम्पर्क विभाग की अधिमान्यता और पुलिस विभाग के कार्ड मिले हैं.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.