देवास। लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के कन्नौद प्रवास के दौरान कन्नौद प्रेस परिषद एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के नेतृत्व में कन्नौद को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा.
वर्तमान में देवास जिला है जो की कन्नौद से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. यहां सरकारी काम के लिए जाने पर पूरा दिन निकल जाता है. आबादी के दृष्टि से देखा जाए तो भी कन्नौद जिला मुख्यालय का हकदार है. पत्रकारों ने नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बनाने की मांग की है. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद और कन्नौद प्रेस परिषद ने शासन को कई बार पत्र लिखकर उचित निर्णय की मांग की है.
कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा दिए जाने के लिए वर्षो पूर्व से चल रही मांग को अब मूर्त रूप दिए जाने की आवश्यकता है, नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बानाए जाने की मांग की जा रही है.