ETV Bharat / state

कन्नौद को जिला बनाने की मांग, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

देवास में लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रवास के दौरान कन्नौद प्रेस परिषद एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कन्नौद को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा .

कन्नौद को जिला बनाने पत्रकारों ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 1:31 PM IST

देवास। लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के कन्नौद प्रवास के दौरान कन्नौद प्रेस परिषद एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के नेतृत्व में कन्नौद को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

journalists submitted memorandum in dewas to make Kannod district
कन्नौद को जिला बनाने पत्रकारों ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया गया कि कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा देने की मांग लगभग 20- 25 वर्षों से की जा रही है, जिससे की कन्नौद विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके. कन्नौद में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय और अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय है. हाल ही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भी बनाया गया है. आसपास के 300 से अधिक ग्रामीण यहां व्यापार और सरकारी काम के लिए आते है.

वर्तमान में देवास जिला है जो की कन्नौद से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. यहां सरकारी काम के लिए जाने पर पूरा दिन निकल जाता है. आबादी के दृष्टि से देखा जाए तो भी कन्नौद जिला मुख्यालय का हकदार है. पत्रकारों ने नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बनाने की मांग की है. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद और कन्नौद प्रेस परिषद ने शासन को कई बार पत्र लिखकर उचित निर्णय की मांग की है.
कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा दिए जाने के लिए वर्षो पूर्व से चल रही मांग को अब मूर्त रूप दिए जाने की आवश्यकता है, नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बानाए जाने की मांग की जा रही है.

देवास। लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के कन्नौद प्रवास के दौरान कन्नौद प्रेस परिषद एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के नेतृत्व में कन्नौद को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

journalists submitted memorandum in dewas to make Kannod district
कन्नौद को जिला बनाने पत्रकारों ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया गया कि कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा देने की मांग लगभग 20- 25 वर्षों से की जा रही है, जिससे की कन्नौद विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके. कन्नौद में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय और अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय है. हाल ही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भी बनाया गया है. आसपास के 300 से अधिक ग्रामीण यहां व्यापार और सरकारी काम के लिए आते है.

वर्तमान में देवास जिला है जो की कन्नौद से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. यहां सरकारी काम के लिए जाने पर पूरा दिन निकल जाता है. आबादी के दृष्टि से देखा जाए तो भी कन्नौद जिला मुख्यालय का हकदार है. पत्रकारों ने नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बनाने की मांग की है. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद और कन्नौद प्रेस परिषद ने शासन को कई बार पत्र लिखकर उचित निर्णय की मांग की है.
कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा दिए जाने के लिए वर्षो पूर्व से चल रही मांग को अब मूर्त रूप दिए जाने की आवश्यकता है, नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बानाए जाने की मांग की जा रही है.

Intro:कन्नौद को जिला बनाने संबंध में पत्रकारों ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा


खातेगांव। लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का मंगलवार को कन्नौद प्रवास के दौरान कन्नौद प्रेस परिषद एवं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के नेतृत्व में कन्नौद को जिला बनाने के संबंध मैं ज्ञापन सौंपा ।


Body:ज्ञापन में बताया गया कि बताया कि कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा देने की मांग लगभग 20-25 वर्षों से की जा रही है जिससे की कन्नौद विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें । कन्नौद में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय भी है वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का मुख्यालय पुलिस विभाग ने बनाया है आसपास के 300 से अधिक गांव के लोग यहाँ व्यापार और सरकारी कार्यो से आते हैं कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा दिए जाने के लिए वर्षो पूर्व से चल रही मांग को अब मूर्त रूप दिए जाने की आवश्यकता है क्योंकि नेमावर ,खातेगांव ,सतवास, कांटाफोड़, लोहारदा ,नगर परिषद को मिलाकर कन्नौद को जिला बनाना चाहिए । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद जिला देवास / कन्नौद प्रेस परिषद कन्नौद द्वारा भी कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा देने का विषय शासन को कई बार पत्र लिखे गए हैं इस मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उचित निर्णय लिया जाए ।

Conclusion:
वर्तमान में जिला देवास है सरकारी कार्य से देवास जाने पर पूरा दिन व्यतीत हो जाता है कन्नौद से लगभग 100 किलोमीटर दूर देवास मुख्यालय वर्तमान में जिला है और वहां जाते समय बहुत परेशानी होती है आबादी के दृष्टिकोण से भी कन्नौद जिला मुख्यालय का हकदार है। कन्नौद को जिला मुख्यालय बनाने हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की । इस अवसर पर कन्नौद प्रेस परिषद और मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यगण उपस्थित थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.