देवास। बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के पटलावद में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लगी गई. और देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई की लपटें निकलने लगीं. इस आग की चपेट में आने से घर के तीन लोग झुलस गए.
गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, घटना में तीन लोग झुलसे - Bank Note Press police station area
देवास के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के पटलावद में गैस टंकी में लीकेज की वजह से आग लग गई इसके चलते घर में बच्ची सहित दो लोग आग में झुलस गए.
![गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, घटना में तीन लोग झुलसे Three people burnt in dewas due to leakage in gas cylinder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5529844-thumbnail-3x2-thand.jpg?imwidth=3840)
गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग
देवास। बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के पटलावद में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लगी गई. और देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई की लपटें निकलने लगीं. इस आग की चपेट में आने से घर के तीन लोग झुलस गए.
गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग
गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग
Intro:शहर के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के ग्राम पटलावदा में घरेलू गैस टँकी लगाने के बाद लीकेज होने आग लगी गई और देखते ही देखते गैस टँकी में आग लग गई,आग की लपटें निकलने लगी जिससे गैस लीकेज के दौरान आग लगने से इस आग की चपेट में आने से घर के 3 लोग झुलसे गए व जलने से घायल हो गए।Body:देवास-शहर के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के ग्राम पटलावदा में घरेलू गैस टँकी लगाने के बाद लीकेज होने आग लगी गई और देखते ही देखते गैस टँकी में आग लग गई,आग की लपटें निकलने लगी जिससे गैस लीकेज के दौरान आग लगने से इस आग की चपेट में आने से घर के 3 लोग झुलसे गए व जलने से घायल हो गए।इस गैस लीकेज से आग की दुर्घटना में 1 महिला ,1 पुरुष और महिला के पास मौजूद 6 माह की बालिका भी झुलसी गई।आग बुझाने के दौरान मची भगदड़ में एक 6 वर्ष का बालक भी हुआ घायल हो गया था।सभी आग की चपेट में आने से घायलों को उपचार हेतु तत्काल देवास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए किया गया भर्ती जहाँ उपचार जारी है,हालांकि इस गैस टँकी की आग की दुर्घटना में कोई जन हानि नही हुई है।
बाईट - 01 आमिर खान - परिजन
Conclusion:शहर के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के ग्राम पटलावदा में घरेलू गैस टँकी लगाने के बाद लीकेज होने आग लगी गई और देखते ही देखते गैस टँकी में आग लग गई,आग की लपटें निकलने लगी जिससे गैस लीकेज के दौरान आग लगने से इस आग की चपेट में आने से घर के 3 लोग झुलसे गए व जलने से घायल हो गए।
बाईट - 01 आमिर खान - परिजन
Conclusion:शहर के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के ग्राम पटलावदा में घरेलू गैस टँकी लगाने के बाद लीकेज होने आग लगी गई और देखते ही देखते गैस टँकी में आग लग गई,आग की लपटें निकलने लगी जिससे गैस लीकेज के दौरान आग लगने से इस आग की चपेट में आने से घर के 3 लोग झुलसे गए व जलने से घायल हो गए।