देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नगर स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने के जेवरात सहित 50 से 60 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए, जिसके बाद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑटो एक्सचेंज का काम करने वाले अनिल चौधरी ने बताया कि वह दो दिन पहले अपने परिवार के साथ गुजरात गए हुए थे. सूना मकान पाकर रात के समय चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान सोने के जेवरात सहित 50 से 60 हजार रुपए की नगदी लेकर चोर फरार हो गए.
ये घटना घर में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. वहीं तीसरा आरोपी घर के बाहर बैठा हुआ था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
लोगों का कहना है कि पुलिस रात के समय गश्त करती हुई दिखाई नहीं देती है, जिसके चलते चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अजांम दे रहे हैं.