देवास। एक बार फिर देवास में ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला. स्कूली बच्चे शिप्रा नदी को प्लास्टिक के ड्रमों से नाव बनाकर पार करते है. जिसका जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों की जुगाड़ की नाव का संतुलन बिगड़ गया और वे सब नदी में जा गिरे.
ग्राम हिरली में ग्रामीण और बच्चों को शिप्रा नदी पर पुल नहीं होने से नदी को पार करने के लिए, प्लास्टिक के ड्रमों से नाव बनाकर रोजाना नदी को पार करना पड़ता था. जब स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी और कर्मचारी ने देखने के लिए नदी पार करने लगे तब नाव से नीचे गिर गए जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
जुगाड़ की नाव से जान जोखिम में डालकर बच्चे नदी पार करते है. इस पूरे मामले को ETV भारत की टीम ने प्राथमिकता से बताया था. जनहित से जुड़े मामले की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण करने पहुंचे. नदी की स्थिति देखने के लिए ग्रामीण और स्कूली बच्चों की तरह नदी को पार करने के लिए प्लास्टिक के ड्रमों से बनी नाव में सवार होकर दूसरे किनारे जाने लगे, नाव की संतुलन बिगड़ने से जिला शिक्षा केंद्र अधिकारी और कर्मचारी नाव से नीचे नदी में जा गिरे. इस पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है