देवास। पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन देवास के हाटपिपल्या पहुंची. जहां मीडिया ने झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नहीं रहा है. 5-7 सीट कोई मायने नहीं रखती हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये निश्चित है कि झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. झाबुआ उपचुनाव के बाद सरकार गिराने के सवाल पर ताई ने कहा कि इस तरह की बात वो नहीं करती हैं. कांग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए नहीं तो जनता सब जानती है. समय आने पर जनता ही सब बता देगी.