ETV Bharat / state

कांग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए, नहीं तो जनता सब जानती है: सुमित्रा महाजन - झाबुआ उपचुनाव

मीडिया ने झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नहीं रहा है. 5-7 सीट कोई मायने नहीं रखती हैं.

सुमित्रा महाजन देवास के हाटपिपल्या पहुंची
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:18 AM IST

देवास। पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन देवास के हाटपिपल्या पहुंची. जहां मीडिया ने झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नहीं रहा है. 5-7 सीट कोई मायने नहीं रखती हैं.

सुमित्रा महाजन देवास के हाटपिपल्या पहुंची

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये निश्चित है कि झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. झाबुआ उपचुनाव के बाद सरकार गिराने के सवाल पर ताई ने कहा कि इस तरह की बात वो नहीं करती हैं. कांग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए नहीं तो जनता सब जानती है. समय आने पर जनता ही सब बता देगी.

देवास। पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन देवास के हाटपिपल्या पहुंची. जहां मीडिया ने झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नहीं रहा है. 5-7 सीट कोई मायने नहीं रखती हैं.

सुमित्रा महाजन देवास के हाटपिपल्या पहुंची

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये निश्चित है कि झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी. झाबुआ उपचुनाव के बाद सरकार गिराने के सवाल पर ताई ने कहा कि इस तरह की बात वो नहीं करती हैं. कांग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए नहीं तो जनता सब जानती है. समय आने पर जनता ही सब बता देगी.

Intro:पूर्व लोकसभा स्पीकर देवास के हाटपीपल्या पहुँची

ताई के नाम से मशहूर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन देवास के हाटपीपल्या पहुँची जहा मीडिया के झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किये गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नही रहा 5,7 सीट कोई मायने नही रखती में इसको हार नही मानती लेकिन अच्छा है इससे भी कुछ सीखने को मिला निश्चित रूप से झाबुआ उपचुनाव भाजपा जीतेगी !

झाबुआ उपचुनाव के बाद सरकार गिराने के सवाल पर कहा की में इस तरह की बात नही करती काँग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए नही तो जनता सब जानती है समय आने पर जनता ही सब बता देगी !

विजवल
बाइट सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा स्पीकरBody:पूर्व लोकसभा स्पीकर देवास के हाटपीपल्या पहुँची

ताई के नाम से मशहूर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन देवास के हाटपीपल्या पहुँची जहा मीडिया के झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किये गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नही रहा 5,7 सीट कोई मायने नही रखती में इसको हार नही मानती लेकिन अच्छा है इससे भी कुछ सीखने को मिला निश्चित रूप से झाबुआ उपचुनाव भाजपा जीतेगी !

झाबुआ उपचुनाव के बाद सरकार गिराने के सवाल पर कहा की में इस तरह की बात नही करती काँग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए नही तो जनता सब जानती है समय आने पर जनता ही सब बता देगी !

विजवल
बाइट सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा स्पीकरConclusion:पूर्व लोकसभा स्पीकर देवास के हाटपीपल्या पहुँची

ताई के नाम से मशहूर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन देवास के हाटपीपल्या पहुँची जहा मीडिया के झाबुआ उपचुनाव की तैयारी को लेकर किये गए सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास अंतर नही रहा 5,7 सीट कोई मायने नही रखती में इसको हार नही मानती लेकिन अच्छा है इससे भी कुछ सीखने को मिला निश्चित रूप से झाबुआ उपचुनाव भाजपा जीतेगी !

झाबुआ उपचुनाव के बाद सरकार गिराने के सवाल पर कहा की में इस तरह की बात नही करती काँग्रेस को मौका मिला तो काम करके दिखाए नही तो जनता सब जानती है समय आने पर जनता ही सब बता देगी !

विजवल
बाइट सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा स्पीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.