देवास । प्रदेश में तबादला प्रक्रिया विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. विधार्थियों का भविष्य दांव पर लगा है. ऐसा ही एक मामला खातेगांव के ओंकारा गांव में सामने आया है. जहां प्राचार्य के तबादले से नाराज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आ गए. साथ ही कहा कि अगर ट्रांसफर नहीं रुका, तो उग्र आंदोलन करेंगे.
दरअसल गांव पदस्थ प्राचार्य हरेंद्र सेंधव का ट्रांसफर होने से स्कूली छात्रों ने हंगामा कर दिया. पहली से लेकर 12वीं तक के 590 बच्चों को संभालने वाले हरेंद्र एक मात्र शिक्षक थे. जिससे ग्रामीणों का कहना है कि अपनी मेहनत के साथ सेवा देने वाले शिक्षक का वह ट्रांसफर नहीं चाहते हैं.
विद्यार्थियों ने बताया कि हायर सेकंडरी का भवन नहीं होने से मिडिल स्कूल के भवन में दो पारी में स्कूल संचालित होता है और प्राचार्य हरेंद्र सिंह सुबह से शाम तक सेवा देते हैं और इन्हीं के अथक प्रयास से मिडिल स्कूल से हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी की कक्षा शुरू हुई है. आदिवासी गांव का भला करने वाले शिक्षक से ग्रामीणों का आत्मीय लगाव है, इसलिए इन्हें यहां से जाने नहीं देना चाहते हैं.