देवास। कोविड -19 वैश्विक महामारी की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को दूसरी बार लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसको लेकर प्रशासन के साथ ही आम लोग भी अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. इसी के तहत देवास के हाटपीपल्या नगर के सोनी परिवार कोरोना के विरूद्ध जागरूक करते हुए पोस्टर जारी किया है.
पोस्टर के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व घरों में रहने की अपील की जा रही है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोग पोस्टर के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं.