देवास। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी मदद में जुटे हैं, देवास लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के सात साल के बेटे ने भी अपनी गुलक्क की राशि पीएम रिलीफ फंड में जमा की है. सांसद के बेटे ने कहा कि उसके पैसे कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाए.
जय आदित्य सोलंकी ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है. जब सारा देश से कोरोना से लड़ाई लड़ने में योगदान दे रहा है, तो वह भी इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहते हैं, जब यह बात उन्होंने अपने पिता को बताई. तो उन्होंने उनके पैसे कलेक्टर के पास जमा करवाए.
बीजेपी सांसद के बेटे की इस पहल का स्वागत करते हुए देवास कलेक्टर श्रीकांत पान्डेय ने भी उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे की यह पहल अनुकरणीय है. कोरोना की इस लड़ाई में सब अपना योगदान दे रहे हैं. इस बच्चे के पैसे को भी जमा कर लिया गया है, जिसे जल्द ही पीएम रिलीफ फंड में जमा करा दिया जाएगा.