देवास। जिले के थाना टोंकखुर्द अंतर्गत चिड़ावद ग्राम निवासी सैनिक मुकेश पटेल की लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हृदयघात से मौत हो गई थी. इसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची, माहौल गमगीन हो गया. गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मुकेश पटेल लद्दाख में हवलदार के पद पर सेनामें तैनात थे. पांच दिन पहले उनके सीने में दर्द उठा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. वे परिवार से मिलकर नवंबर माह में ही छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए गए थे.
कृषक परिवार से संबंधित मुकेश सेना में हवलदार थे. पत्नी अनिता पटेल व दो बच्चे आयुष व रिया देवास में रहते हैं. उनके बड़े भाई कैलाश पटेल अपनी मां के साथ चिड़ावद में ही निवास करते हैं. मुकेश आर्मी में 24 सालों से सेवा दे रहे थे. अगले साल एक मार्च को उनका रिटायरमेंट था.