देवास। लोकसभा के महापर्व में अपनी आहुति डालने के लिए छोट पर्दे के कालाकार भी पीछे नहीं है. अभिनय रूपेश पाटीदार कलाकार हाटपिपल्या विधानसभा के चांसिया गांव में पोलिंग बूथ पहुंकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
वोट डालने के बाद कालाकार अभिनय रूपेश पाटीदार ने कहा की मतदान सबका अधिकार है इसलिये में मुंबई से सिर्फ मतदान के लिए अपने गांव आया हूं. बता दें कि कालाकार अभिनयरूपेश पाटीदार हाटपिपल्या विधानसभा के गांव चांसिया के रहने वाले है और रूपेश ने छोटे पर्दे पर सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य, राधाकृष्ण, कपिल शर्मा के शो के साथ कई सीरियल में काम किया है.