देवास। आर्थिक रुप से परेशान नगर निगम के सभी सफाईकर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए पिछले दो महीने से वेतन ना मिलने का आरोप लगाया है.
स्वच्छता मिशन को लेकर देवास शहर 10वें नंबर पर आया था. अब देवास नंबर 1 पर आने की तैयारी कर रहा है. स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका में शहर को स्वच्छता की ओर बढ़ाने वाले सफाई कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन नगर निगम से नहीं मिला है. वहीं नगर निगम के सभी सफाईकर्मी आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं.
जिसको लेकर गुस्साए कर्मचारियों ने निगम परिसर में धरना भी दिया. निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए. धरना देने के बाद उनकी समस्या वहां से हल नहीं हुई तो सभी सफाईकर्मी एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां सभी ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताई. कलेक्टर श्रीकांत पांडे मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है.