ETV Bharat / state

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला, देवास का लाल शहीद - पांच जवान शहीद

फोटो
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 12:49 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:57 AM IST

2019-06-13 00:40:56

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला, देवास का लाल शहीद

बड़ी खबर कश्मीर के अनंतनाग से है. यहां आतंकी हमला में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये हैं. इस हमले में देवास के संदीप यादव भी शहीद हुए हैं.

देवास। कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद.
शहीद जवानों में देवास का लाल संदीप यादव भी शामिल.
चरमपंथियों के हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर.
मुठभेड़ में एक चरमपंथी भी मारा गया.
गाड़ी से हमला करने पहुंचे थे आतंकी.
इलाके को जवानों ने घेरा, भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने कहा शहीद संदीप यादव के परिवार के साथ खड़ी है सरकार.

सीएम कमलनाथ ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा.

वीर सपूत संदीप यादव  के प्रति शोक संवेदनाए- सीएम कमलनाथ

जवान संदीप यादव की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ- सीएम कमलनाथ

देशवासियों की सुरक्षा के लिये दी शहादत- सीएम कमलनाथ

2019-06-13 00:40:56

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला, देवास का लाल शहीद

बड़ी खबर कश्मीर के अनंतनाग से है. यहां आतंकी हमला में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये हैं. इस हमले में देवास के संदीप यादव भी शहीद हुए हैं.

देवास। कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद.
शहीद जवानों में देवास का लाल संदीप यादव भी शामिल.
चरमपंथियों के हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर.
मुठभेड़ में एक चरमपंथी भी मारा गया.
गाड़ी से हमला करने पहुंचे थे आतंकी.
इलाके को जवानों ने घेरा, भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने कहा शहीद संदीप यादव के परिवार के साथ खड़ी है सरकार.

सीएम कमलनाथ ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा.

वीर सपूत संदीप यादव  के प्रति शोक संवेदनाए- सीएम कमलनाथ

जवान संदीप यादव की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ- सीएम कमलनाथ

देशवासियों की सुरक्षा के लिये दी शहादत- सीएम कमलनाथ

Intro:Body:

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला, देवास का लाल संदीप यादव शहीद



Sandeep Yadav martyr in terror attack in anantnag in kashmir



MP News, Dewas, Jammu Kashmir, Anantnag, Intensive Attack, Jawan Shaheed, CRPF, Sandeep Yadav, Five Jawans martyrs, एमपी न्यूज, देवास, जम्मू कश्मीर, अनंतनाग, आंतकी हमला, जवान शहीद, सीआरपीएफ, संदीप यादव, पांच जवान शहीद



बड़ी खबर कश्मीर के अनंतनाग से है. यहां आतंकी हमला में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये हैं. इस हमले में देवास के संदीप यादव भी शहीद हुए हैं.



देवास। कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद.

शहीद जवानों में देवास का लाल संदीप यादव भी शामिल. 

चरमपंथियों के हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर.

मुठभेड़ में एक चरमपंथी भी मारा गया.

गाड़ी से हमला करने पहुंचे थे आतंकी.

इलाके को जवानों ने घेरा, सैन्यकर्मी तैनात

 


Conclusion:
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.