ETV Bharat / state

सचिन तेंदुलकर पिता के इस 'सपने' को पूरा करने पहुंचे थे देवास, बच्चों से है खास लगाव - ईटीवी भारत न्यूज

हाल ही में मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर अपने पिता के सपनों को याद कर काफी भावुक हो गए. हालांकि उन्होंने अपने फैंस का दिल रखते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.

Sachin Tendulkar
अपने फैंस के बीच सचिन तेंदुलकर
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:08 PM IST

देवास। (Dewas News) हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मध्य प्रदेश के देवास आएं थे. जिले से करीब 120 किमी दूर स्थित संदलपुर स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी के एक छोटे से स्कूल का उन्होंने उद्धाटन भी किया. भारत रत्न सचिन ने यहां आकर एक तरह से अपने पिता (Ramesh Tendulkar) के सपने को पूरा किया.

सचिन तेंदुलकर

पिता के सपने को पूरा करने पहुंचे थे सचिन!

16 नवंबर को मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान माने जानेवाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. मास्टर-ब्लास्टर सचिन के साथ फोटो खिंचवाने को हर कोई बेताब दिखा. इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर संदलपुर के पास स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी (Parivar Education Society) पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों के एक छोटे स्कूल का उद्घाटन किया. सचिन तेंदुलकर के साथ सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) से जुड़े सहयोगी और कुछ विदेशी मेहमान भी थे. इस मौके पर तेंदुलकर अपने पिता के सपनों को याद करके काफी भावुक होते दिखे. उन्होंने कहा, "मेरे पिता चाहते थे कि गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ किया जाए. इसलिए मैं उनके सपने को पूरा करने के लिए आज यहां आया हूं."

Sachin Tendulkar
अपने फैंस के बीच सचिन तेंदुलकर

गरीब बच्चों के लिए काम कर रही परिवार एजुकेशन सोसायटी (Parivar Education Society)

देवास जिला मुख्यालय से 120 km दूर ग्राम संदलपुर स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी की ओर से करीब 2 हजार गरीब बच्चों के रहने के लिए आवासीय भवन बनवाया जा रहा है. जहां बच्चे रहने के साथ ही शिक्षा ले सकेंगे. बता दें कि परिवार एजुकेशन सोसायटी आदिवासी गरीब तबकों के बच्चों की खातिर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है. कोविड-19 के प्रतिबंधों से छूट दिए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश स्थित उनके संस्थान के 'सेवा कुटीर' का निरीक्षण किया था, तेंदुलकर एक विद्यालय के निर्माण की देखरेख करने संदलपुर में भी रुके थे. बता दें कि सेवा कुटीर आवासीय स्कूल में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को 5वीं क्लास से निःशुल्क शिक्षा दी जाती है और यहां लगभग 2,300 बच्चों को रखा जायेगा.

  • Always a privilege to play for #TeamIndia - on the field or off it. Was satisfying to visit our seva kutirs & free residential school we are building with Parivaar.

    Our children can make this world better & brighter. We just have to ensure all of them get equal opportunities. pic.twitter.com/0sqVRg2Fwl

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिवार एजुकेशन सोसायटी से जुड़कर सचिन दिखे खुश

अपने एकदिवसीय देवास दौरे के दैरान जहां सचिन ने अपने फैंस को निराश नहीं किया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई, वहीं वापस लौटकर तेंदुलकर ने अपने ट्वीट किया ‘‘टीम इंडिया के लिए खेलना हमेशा सौभाग्य की बात रही है. 'सेवा कुटीर' और निशुल्क आवासीय विद्यालय का दौरा करना हमारे लिए सुकून और संतोष की बात रही, जिसे हम 'परिवार' के साथ बना रहे हैं. हमें यकीन है कि हमारे बच्चे इस दुनिया को बेहतर और उज्ज्वल बना सकते हैं. हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि उन सभी को समान अवसर मिलें.

देवास। (Dewas News) हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मध्य प्रदेश के देवास आएं थे. जिले से करीब 120 किमी दूर स्थित संदलपुर स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी के एक छोटे से स्कूल का उन्होंने उद्धाटन भी किया. भारत रत्न सचिन ने यहां आकर एक तरह से अपने पिता (Ramesh Tendulkar) के सपने को पूरा किया.

सचिन तेंदुलकर

पिता के सपने को पूरा करने पहुंचे थे सचिन!

16 नवंबर को मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान माने जानेवाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. मास्टर-ब्लास्टर सचिन के साथ फोटो खिंचवाने को हर कोई बेताब दिखा. इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर संदलपुर के पास स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी (Parivar Education Society) पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों के एक छोटे स्कूल का उद्घाटन किया. सचिन तेंदुलकर के साथ सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) से जुड़े सहयोगी और कुछ विदेशी मेहमान भी थे. इस मौके पर तेंदुलकर अपने पिता के सपनों को याद करके काफी भावुक होते दिखे. उन्होंने कहा, "मेरे पिता चाहते थे कि गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ किया जाए. इसलिए मैं उनके सपने को पूरा करने के लिए आज यहां आया हूं."

Sachin Tendulkar
अपने फैंस के बीच सचिन तेंदुलकर

गरीब बच्चों के लिए काम कर रही परिवार एजुकेशन सोसायटी (Parivar Education Society)

देवास जिला मुख्यालय से 120 km दूर ग्राम संदलपुर स्थित परिवार एजुकेशन सोसाइटी की ओर से करीब 2 हजार गरीब बच्चों के रहने के लिए आवासीय भवन बनवाया जा रहा है. जहां बच्चे रहने के साथ ही शिक्षा ले सकेंगे. बता दें कि परिवार एजुकेशन सोसायटी आदिवासी गरीब तबकों के बच्चों की खातिर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है. कोविड-19 के प्रतिबंधों से छूट दिए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश स्थित उनके संस्थान के 'सेवा कुटीर' का निरीक्षण किया था, तेंदुलकर एक विद्यालय के निर्माण की देखरेख करने संदलपुर में भी रुके थे. बता दें कि सेवा कुटीर आवासीय स्कूल में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को 5वीं क्लास से निःशुल्क शिक्षा दी जाती है और यहां लगभग 2,300 बच्चों को रखा जायेगा.

  • Always a privilege to play for #TeamIndia - on the field or off it. Was satisfying to visit our seva kutirs & free residential school we are building with Parivaar.

    Our children can make this world better & brighter. We just have to ensure all of them get equal opportunities. pic.twitter.com/0sqVRg2Fwl

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिवार एजुकेशन सोसायटी से जुड़कर सचिन दिखे खुश

अपने एकदिवसीय देवास दौरे के दैरान जहां सचिन ने अपने फैंस को निराश नहीं किया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई, वहीं वापस लौटकर तेंदुलकर ने अपने ट्वीट किया ‘‘टीम इंडिया के लिए खेलना हमेशा सौभाग्य की बात रही है. 'सेवा कुटीर' और निशुल्क आवासीय विद्यालय का दौरा करना हमारे लिए सुकून और संतोष की बात रही, जिसे हम 'परिवार' के साथ बना रहे हैं. हमें यकीन है कि हमारे बच्चे इस दुनिया को बेहतर और उज्ज्वल बना सकते हैं. हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि उन सभी को समान अवसर मिलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.