देवास। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया . वहीं मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाईयांं भी की . पिछले दिनों परिवहन विभाग अधिकारी ने भी बसों में यात्रियों सहित बस कंडक्टर और चालक को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.
ड्राइवरों , यात्रियों सहित बस कंडक्टर को मास्क पहनने के सलाह
परिवहन अधिकारी ने जिले के खातेगांव में बस स्टैंड पर यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कहा.परिवहन अधिकारी ने यात्रियों से कोरोना संक्रमण के चलते बस में मास्क लगाने के लिए कहा. परिवहन विभाग के साथ खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कन्नौद में तीन रेत के डंपरों पर कार्रवाई की. परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया की तीनों रेत के डंपर खातेंगाव से कन्नौद की और आ रहे थे. जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी. परिवहन विभाग के अधिकारी ने 24 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की.परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने पिछले दिनों बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क बांटे थे. कंडक्टर और चालक को हिदायत भी दी की बस में बगैर मास्क के यात्रियों को न बैठाए.
मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा चालान, तो नेताजी ने दिखाई धौंस
जागरुकता के साथ कार्रवाई भी
परिवाहन विभाग तीन डंपरों पर कार्रवाई की. इन डंपरों पर टैक्स का 47 हजार 800 रूपए बकाया था. इसके साथ दो अन्य डंपरों पर कार्रवाई करते हुए सात हजार रूपए के चालान बनाए गए. परिचालकों के पास लाइसेंस नहीं होने पर 17 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई. इस तरह से कुल 24 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई.