देवास। करोड़ों रूपए की लागत से बने नगर निगम के नवीन भवन के सभा कक्ष की पीओपी से बनी छत की शीट गिर गई. हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल सभा कक्ष की छत से पीओपी शीट लगाई गई थी. जिसके टुकड़े नीचे गिरने लगे और सभा कक्ष में इस गिरी हुई पीओपी की छत का मलबा फैल गया.
जब सभा कक्ष की पीओपी की छत की शीट गिरी तब बैठक नहीं चल रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम कमिश्नर संजना जैन द्वारा तत्काल पीओपी छत के निर्माण करने वाले ठेकेदार को तलब कर रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवाया गया है और साथ ही उक्त ठेकेदार का पेमेंट भी रुकवाने के आदेश दिए गए हैं.
नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने ईटीवी भारत को बताया कि पीओपी की छत का निर्माण गलत ठेकेदार द्वारा करवाया गया है. फिलहाल पूरे नवीन भवन की टेक्निकल रिपोर्ट टीम से मांगी गई है, अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा.