ETV Bharat / state

तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का टूटा संपर्क, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

देवास में भारी बारिश के चलते कई गांवों का संपर्क टूटा गया है और कई मार्गों पर पानी भर जाने से उन्हें बंद करना पड़ गया है. जिससे लोग परेशान हैं.

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:56 PM IST

तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

देवास। भारी बारिश के चलते बागली क्षेत्र में बहने वाली नदी उफान पर है, जिससे बागली तहसील मुख्यालय से लगे सभी गांवों का संपर्क टूट गया है. रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उदय नगर क्षेत्र की पूर्णि नदी उफान पर होने से रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं काली सिंध उद्गम स्थल बागली के पास बनी पुलिया पर करीब 6 फीट तक पानी चढ़ गया, जिससे जटाशंकर बागली मार्ग बंद हो गया है. इसी तरह गुनेरी नदी के उफान पर आने से बागली चापड़ा मार्ग और इंदौर-बैतूल नेशनल मार्ग पर मोखा पिपलिया के पास पुल पर पानी भर जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. नदी में उफान के चलते दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. रोड बंद होने से एंबुलेंस, निजी वाहनों सहित कई यात्री बसें भी फंसी रही, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

देवास। भारी बारिश के चलते बागली क्षेत्र में बहने वाली नदी उफान पर है, जिससे बागली तहसील मुख्यालय से लगे सभी गांवों का संपर्क टूट गया है. रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

तेज बारिश से उफान पर नदी-नाले, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उदय नगर क्षेत्र की पूर्णि नदी उफान पर होने से रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं काली सिंध उद्गम स्थल बागली के पास बनी पुलिया पर करीब 6 फीट तक पानी चढ़ गया, जिससे जटाशंकर बागली मार्ग बंद हो गया है. इसी तरह गुनेरी नदी के उफान पर आने से बागली चापड़ा मार्ग और इंदौर-बैतूल नेशनल मार्ग पर मोखा पिपलिया के पास पुल पर पानी भर जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. नदी में उफान के चलते दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. रोड बंद होने से एंबुलेंस, निजी वाहनों सहित कई यात्री बसें भी फंसी रही, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Intro:देवास बागली

तेज बारिश के कारण बागली क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर


देवास जिले के बागली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं रविवार को सुबह से ही पूरे क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिसके कारण बागली तहसील मुख्यालय से सभी गांव का संपर्क टूट गया उदय नगर क्षेत्र की की पुर्णि नदी शनिवार के दिन से ही उफान पर चल रही है जिसके कारण रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद रहा वही कालीसिंध उद्गम स्थल बागली के पास बनी पुलिया पर करीब 6 फीट पानी आ जाने के कारण जटाशंकर बागली मार्ग बंद रहा और गुनेरी नदी उफान पर आ जाने के कारण बागली चापड़ा मार्ग बंद रहा इंदौर बैतूल नेशनल मार्ग पर मोखापिपलिया के पास पुल पर पानी आ जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 2 घंटे तक बंद रहा नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई रोड बंद होने के कारण एंबुलेंस निजी वाहनों सहित कई यात्री बसें फंसी रही जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ा

बाइट ,,,,,हीरा जाट ग्रामीणBody:देवास बागली

तेज बारिश के कारण बागली क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर


देवास जिले के बागली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं रविवार को सुबह से ही पूरे क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिसके कारण बागली तहसील मुख्यालय से सभी गांव का संपर्क टूट गया उदय नगर क्षेत्र की की पुर्णि नदी शनिवार के दिन से ही उफान पर चल रही है जिसके कारण रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद रहा वही कालीसिंध उद्गम स्थल बागली के पास बनी पुलिया पर करीब 6 फीट पानी आ जाने के कारण जटाशंकर बागली मार्ग बंद रहा और गुनेरी नदी उफान पर आ जाने के कारण बागली चापड़ा मार्ग बंद रहा इंदौर बैतूल नेशनल मार्ग पर मोखापिपलिया के पास पुल पर पानी आ जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 2 घंटे तक बंद रहा नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई रोड बंद होने के कारण एंबुलेंस निजी वाहनों सहित कई यात्री बसें फंसी रही जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ा

बाइट ,,,,,हीरा जाट ग्रामीणConclusion:देवास बागली

तेज बारिश के कारण बागली क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर


देवास जिले के बागली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं रविवार को सुबह से ही पूरे क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिसके कारण बागली तहसील मुख्यालय से सभी गांव का संपर्क टूट गया उदय नगर क्षेत्र की की पुर्णि नदी शनिवार के दिन से ही उफान पर चल रही है जिसके कारण रतनपुर पिपरी मार्ग पूरी तरह से बंद रहा वही कालीसिंध उद्गम स्थल बागली के पास बनी पुलिया पर करीब 6 फीट पानी आ जाने के कारण जटाशंकर बागली मार्ग बंद रहा और गुनेरी नदी उफान पर आ जाने के कारण बागली चापड़ा मार्ग बंद रहा इंदौर बैतूल नेशनल मार्ग पर मोखापिपलिया के पास पुल पर पानी आ जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 2 घंटे तक बंद रहा नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई रोड बंद होने के कारण एंबुलेंस निजी वाहनों सहित कई यात्री बसें फंसी रही जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ा

बाइट ,,,,,हीरा जाट ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.