देवास। जिले में आए रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जहां कुछ स्थानों पर अव्यवस्था पाई गई जिसको सुधारने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
रेलवे पीसीसी चैयरमेन ने किया स्टेशन का निरीक्षण, जरूरी दिशा-निर्देश दिए - inspection on dewas railway station
रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं और साफ-सफाई को लेकर जांच की जा रही है. इसके तहत रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने देवास रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
देवास। जिले में आए रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जहां कुछ स्थानों पर अव्यवस्था पाई गई जिसको सुधारने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
Intro:केन्द्र से आए रेलवे पीसीसी चेयरमेन, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण...
स्वच्छता अभियान के तहत देखी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं.....Body:
Note- ready to publish pkg news
देवास-केन्द्र सरकार की और से देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं और खासतौर पर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। वहीं देशभर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर किस तरह से सफाई व्यवस्था विभाग के द्वारा की जा रही है, इसका भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी के चलते केन्द्र से रेलवे पीसीसी चेयरमेन रमेश चन्द्र रतन यहां पर आए जिन्होनें सबसे पहले तो विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली, उनके साथ रतलाम मण्डल से आए एडीआरएम कमल किशोर सिन्हा, सिनियर डीसीएम सुनील मीणा के साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जहां कुछ स्थानों पर अव्यवस्था पाई गई जिसको सुधारने के लिए निर्धारित अवधि का समय दिया गया। वहीं मौजूद यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर उनसे पूछा भी की उन्हें देवास स्टेशन पर कोई खामी तो नहीं देखने को मिल रही है, वहीं किसी भी प्रकार से कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। वहीं केंटिनों का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर उनकी कार्यशैली को समझा और मेडिकल की व्यवस्था का जायजा भी लिया। वहीं इंदौर से खजुराहो ट्रेन चल रही है, जिसका स्टॉपेज यहां पर नहीं होने से उस रूट की और जाने वाले यात्रियों को इंदौर जाना पड़ता है। जिसको लेकर उन्होनें कहा की बोर्ड की प्रतिमाह बैठक होती है इस संबंध में आगे बैठक में विचार किया जाएगा की किसी भी प्रकार से यात्रियों को कोई असुविधा न हो जल्द ही इस पर भी फैसला लिया जाएगा। वहीं उन्होनें कहा की पहले अधिकारियों का आपसी सामंजस्य देखने को नहीं मिलता था, लेकिन अब अधिकारी वर्ग भी कार्य कर रहा है।प्लेट फार्म क्रमांक 1 पर पैदल ब्रिज से कुछ ही आगे पानी की प्याऊ बनी हुई है, वहां पर गंदा पानी बह रहा था, और नल की टोटी तक खराब थी। जिस पर तत्काल सुपरवाइजर को बुलाया और 5 हजार रूपए का जुर्माना उस पर लगा दिया। उसे यह भी की यह पहली और अंतिम बार है तुम अगर यहां पर ठीक से कार्य नहीं करोगे तो तुम्हारी जगह कोई दूसरा आकर कार्य करेगा। यह नल की टोटी और गंदगी पर ध्यान रखकर सफाई ठीक से की जाए।शौचालय का निरीक्षण किया गया जहां उन्होनेें विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की यहां पर पूरी व्यवस्था बनाए डेंटिग पेंटिग व्यवस्थित रूप से की जाए, डस्टबिन होना जरूरी है पुरूष और महिला शौचालयों पर डस्टबिन रखे जाएं। वहीं अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है जिस पर रेलवे को एक सप्ताह के भीतर यह अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाना है। वहीं शौचालय के बाहर की ओर लगा बोर्ड अत्यधिक खराब हो रहा था, जिसे देख नाराजगी प्रकट करते हुए कहा की इस बोर्ड को तत्काल यहां से हटाया जाए और दूसरा बोर्ड लगाया जाए।देवास के लिए एक दर्जन पंखे और 100 लाईट और बेंचेस है वहीं पिछले दिनों अधिकारियों ने बैंचेस की व्यवस्था खुद ही कर ली है। वहीं आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक होना है जिसको लेकर विधायक गायत्री राजे पवार से भी चर्चा की गई है की देवास शहर के रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण के तहत नई सौगात मिले। जल्द ही और नई सौगात देवास को मिलेगी।
बाईट 01 रमेश चन्द्र रतन(रेलवे पीसीसी चेयरमेन)Conclusion:केन्द्र से आए रेलवे पीसीसी चेयरमेन, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण...
स्वच्छता अभियान के तहत देखी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं.....
स्वच्छता अभियान के तहत देखी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं.....Body:
Note- ready to publish pkg news
देवास-केन्द्र सरकार की और से देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं और खासतौर पर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। वहीं देशभर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर किस तरह से सफाई व्यवस्था विभाग के द्वारा की जा रही है, इसका भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी के चलते केन्द्र से रेलवे पीसीसी चेयरमेन रमेश चन्द्र रतन यहां पर आए जिन्होनें सबसे पहले तो विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली, उनके साथ रतलाम मण्डल से आए एडीआरएम कमल किशोर सिन्हा, सिनियर डीसीएम सुनील मीणा के साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जहां कुछ स्थानों पर अव्यवस्था पाई गई जिसको सुधारने के लिए निर्धारित अवधि का समय दिया गया। वहीं मौजूद यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर उनसे पूछा भी की उन्हें देवास स्टेशन पर कोई खामी तो नहीं देखने को मिल रही है, वहीं किसी भी प्रकार से कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। वहीं केंटिनों का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर उनकी कार्यशैली को समझा और मेडिकल की व्यवस्था का जायजा भी लिया। वहीं इंदौर से खजुराहो ट्रेन चल रही है, जिसका स्टॉपेज यहां पर नहीं होने से उस रूट की और जाने वाले यात्रियों को इंदौर जाना पड़ता है। जिसको लेकर उन्होनें कहा की बोर्ड की प्रतिमाह बैठक होती है इस संबंध में आगे बैठक में विचार किया जाएगा की किसी भी प्रकार से यात्रियों को कोई असुविधा न हो जल्द ही इस पर भी फैसला लिया जाएगा। वहीं उन्होनें कहा की पहले अधिकारियों का आपसी सामंजस्य देखने को नहीं मिलता था, लेकिन अब अधिकारी वर्ग भी कार्य कर रहा है।प्लेट फार्म क्रमांक 1 पर पैदल ब्रिज से कुछ ही आगे पानी की प्याऊ बनी हुई है, वहां पर गंदा पानी बह रहा था, और नल की टोटी तक खराब थी। जिस पर तत्काल सुपरवाइजर को बुलाया और 5 हजार रूपए का जुर्माना उस पर लगा दिया। उसे यह भी की यह पहली और अंतिम बार है तुम अगर यहां पर ठीक से कार्य नहीं करोगे तो तुम्हारी जगह कोई दूसरा आकर कार्य करेगा। यह नल की टोटी और गंदगी पर ध्यान रखकर सफाई ठीक से की जाए।शौचालय का निरीक्षण किया गया जहां उन्होनेें विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की यहां पर पूरी व्यवस्था बनाए डेंटिग पेंटिग व्यवस्थित रूप से की जाए, डस्टबिन होना जरूरी है पुरूष और महिला शौचालयों पर डस्टबिन रखे जाएं। वहीं अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है जिस पर रेलवे को एक सप्ताह के भीतर यह अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाना है। वहीं शौचालय के बाहर की ओर लगा बोर्ड अत्यधिक खराब हो रहा था, जिसे देख नाराजगी प्रकट करते हुए कहा की इस बोर्ड को तत्काल यहां से हटाया जाए और दूसरा बोर्ड लगाया जाए।देवास के लिए एक दर्जन पंखे और 100 लाईट और बेंचेस है वहीं पिछले दिनों अधिकारियों ने बैंचेस की व्यवस्था खुद ही कर ली है। वहीं आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक होना है जिसको लेकर विधायक गायत्री राजे पवार से भी चर्चा की गई है की देवास शहर के रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण के तहत नई सौगात मिले। जल्द ही और नई सौगात देवास को मिलेगी।
बाईट 01 रमेश चन्द्र रतन(रेलवे पीसीसी चेयरमेन)Conclusion:केन्द्र से आए रेलवे पीसीसी चेयरमेन, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण...
स्वच्छता अभियान के तहत देखी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं.....