देवास। प्रदेश सहित जिलेभर बारिश का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने एक दिन पहले नर्सरी से 12 तक के बच्चों की छुट्टी के आदेश दिए थे. बावजूद इसके देवास शहर के आधा दर्जन से ज्यादा निजी स्कूलों ने कलेक्टर श्रीकांत पान्डेय के आदेश की अवेहलना करते हुए स्कूल खोलें.
इसका नतीजा भी देखने को मिला जब प्राईवेट स्कूल के बच्चे वापस आ रहे थे. तभी वे दोपहर के वक्त ए नाले के पास फंस गए. जिन्हें बाद में बारिश थमने के बाद निकाला गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी के आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान है, जिससे कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है. जिसके चलते शुक्रवार रात को जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों की छुट्टी रखने के आदेश दिए थे. जिस आदेश की अवहेलना से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को 20से 30 km दूर से स्कूल आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट पर है लोगों को पानी वाले स्थानों पर न जाने के लिए कहा गया है.