ETV Bharat / state

देवास पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, बेवजह घूमोगे तो कटेगा चालान

देवास में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी लोग बेवजह बाहर घूमते नजर आते हैं. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है. जगह-जगह चेकिंग हो रही है. बाहर बेवजह घूमने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

Police taking strict actions against people in dewas
देवास में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, बेवजह घूमने वालों के काटे चालान
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:12 AM IST

देवास। कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए एक खौफनाक मंजर लेकर आई है. सेकेंड वेव में केस दोगुनी तेजी से बढ़े, तो वहीं डेथ रेट भी तीव्रता से ऊपर जा रहा है. देवास में भी अब स्थिति खराब होती जा रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है. लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकने की समझाइश दी जा रही है, तो वहीं प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करा रहा है. लेकिन लोग तब भी मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद धड़ल्ले से नहींं मानने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.

देवास में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, बेवजह घूमने वालों के काटे चालान

प्रशासन की छूट का गलत फायदा

देवास में जिला प्रशासन ने सुबह 7 से 10 बजे तक की छूट दे रखी है, जिस दौरान सभी दुकानें खोली जा सकती हैं. लिहाजा सुबह 7 बजे से ही बाजार में भीड़ हो जाती है. लेकिन इस भीड़ में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कोई काम नहीं, फिर भी वह अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. हालांकि 10 बजे के बाद प्रशासनिक अमला पूरा बाजार बंद करा देता है. लेकिन इसके बाद भी लोगों की घमना फिरना जारी रहता है.

कर्फ्यूः प्रशासन ने दुकान की सील, बेवजह घूमने वालों से लगवाई उठक-बैठक

पुलिस लगातार काट रही चालान

समझाइश के बाद नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बेवजह घूमने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, डंडा भी चलाया जा रहा है. शनिवार रात पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह अचानक सयाजी द्वार इलाके पहुंच गए. जहां अनावश्यक घूम रहे लोगों के उन्होंने खुद चालान काटे. वहीं एसपी ने कहा कि, पुलिस लगातार अपना काम कर रही है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि, कैसे भी लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.

देवास। कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए एक खौफनाक मंजर लेकर आई है. सेकेंड वेव में केस दोगुनी तेजी से बढ़े, तो वहीं डेथ रेट भी तीव्रता से ऊपर जा रहा है. देवास में भी अब स्थिति खराब होती जा रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है. लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकने की समझाइश दी जा रही है, तो वहीं प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करा रहा है. लेकिन लोग तब भी मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद धड़ल्ले से नहींं मानने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.

देवास में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, बेवजह घूमने वालों के काटे चालान

प्रशासन की छूट का गलत फायदा

देवास में जिला प्रशासन ने सुबह 7 से 10 बजे तक की छूट दे रखी है, जिस दौरान सभी दुकानें खोली जा सकती हैं. लिहाजा सुबह 7 बजे से ही बाजार में भीड़ हो जाती है. लेकिन इस भीड़ में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कोई काम नहीं, फिर भी वह अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. हालांकि 10 बजे के बाद प्रशासनिक अमला पूरा बाजार बंद करा देता है. लेकिन इसके बाद भी लोगों की घमना फिरना जारी रहता है.

कर्फ्यूः प्रशासन ने दुकान की सील, बेवजह घूमने वालों से लगवाई उठक-बैठक

पुलिस लगातार काट रही चालान

समझाइश के बाद नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बेवजह घूमने वालों के चालान काटे जा रहे हैं, डंडा भी चलाया जा रहा है. शनिवार रात पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह अचानक सयाजी द्वार इलाके पहुंच गए. जहां अनावश्यक घूम रहे लोगों के उन्होंने खुद चालान काटे. वहीं एसपी ने कहा कि, पुलिस लगातार अपना काम कर रही है. पुलिस की पूरी कोशिश है कि, कैसे भी लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.