देवास: करोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके बाद से दिहाड़ी मजदूर अपने घरों की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. कई मजदूर पैदल निकले हैं तो कई अपनी साइकिल से ही निकले हैं, भूखे प्यासे दिन रात चलते हुए ये मजदूर अपने गंत्व्य की ओर बढ़ रहे हैं. काम-धंधे की तलाश में उज्जैन से आए मजदूरों का एक दल भोपाल पैदल जा रहा था.
ऐसे ही कुछ मजदूरों को देवास में सिविल लाइन थाना पुलिस ने भोजन कराया, जिनके पैरों में चप्पल नहीं थी, उन्हें चप्पल दिलाई. पानी की बोतल और ओआरएस के पाउच उपलब्ध कराए. साथ ही पैदल निकले इन मजदूरों के दल को भोपाल पहुंचाने की व्यवस्था भी पुलिस कर रही है. बिहार के रहने वाले ये मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में बिहार से उज्जैन पहुंचे थे और अब भोपाल जा रहे हैं.