देवास। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो पक्षों का विवाद सुलझाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. मामला रजीव नगर के बिंजाना ईंट भट्टे क्षेत्र का है, जहां रविवार को दो पक्षों का विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मी पर एक पक्ष ने तलवार से हमला कर दिया. हमले में पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला की शिकायत पर डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मी राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भाग गया और घर से तलवार निकालकर उन पर हमला कर फरार हो गया.
हमले में पुलिसकर्मी के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं हैं. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी के बयान ले लिए गए हैं और आरोपी मनोहर की तलाश जारी है.