देवास। खातेगांव के कन्नौद विकास खंड के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पत्नी ने ही गला दबाकर पति की हत्या की थी क्योंकि वह पति के ज्यादा शराब पीने से परेशान थी, पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. कांटाफोड़ थाना प्रभारी जयराम चौहान ने बताया कि पिछले 9 जुलाई को बल्लू पिता इंदर सिंह नायक उम्र 26 साल निवासी गांव सिंगोड़ी को उसके परिजन मृत अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, जहां परिजनों ने ज्यादा शराब पीना की वजह से मौत होना बताया था, वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 16 जुलाई को धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त मृतक बल्लू और उसकी पत्नी दोनों ही घर पर अकेले थे. पत्नी ने परिजनों को बताया कि उसका पति ज्यादा शराब पीता था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी बाद में फांसी लगाने के कारण मौत होना बताई, इस घटना के संबंध में बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा शराब पीता था और उसे परेशान करता था. जिस पर महिला ने घर पर किसी और सदस्य के नहीं होने का फायदा उठाकर पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौत की वजह ज्यादा शराब पीना बता दिया.
आरोपी की निशानदेही पर घटना में उपयोग की गई रस्सी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कन्नौद न्यायालय में पेश किया गया, जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.