देवास। खातेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती के अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें युवती को एक युवक और एक महिला द्वारा बंधक बनाकर गलत काम करवाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 368 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 2 अक्टूबर 2019 को खातेगांव थाना क्षेत्र के फरियादी ने पुलिस थाने पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बेटी अपनी नानी के गांव से बिना किसी को बताए कहीं चली गई है. उक्त मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी.
पुलिस ने किया खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा और थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, जांच के दौरान लड़की के मोबाइल नंबर और आईएमईआई नंबर के आधार पर साइबर सेल नजर रख रहा था और इसकी जानकारी देवास में होने की मिल रही थी. एएसआई ने बताया, पूछताछ से पता चला कि उसकी नानी के गांव का ही एक व्यक्ति और इंदौर की महिला ने युवती को बंधक बनाकर उससे गलत काम करवाती थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इंदौर की महिला निकली आरोपी
इस मामले में दोनों आरोपियों और पीड़ित लड़की को थाने लाया गया, जहां लड़की की पहचान उसके माता-पिता की उपस्थिति में की गई. पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि घर से जाने के बाद उसे आरोपी महिला ने फंसा लिया, जो सेक्स रैकेट का संचालन करती है. जिसके संपर्क में और भी लड़कियां थी, जो सभी मौका देखकर भाग गईं. युवती ने बताया कि आरोपी महिला चार माह तक उससे अनैतिक देह व्यापार कराती रही और इस काम के लिए खूब पैसे वसूले. लड़की ने बताया कि वो एक ऑटो वाले की मदद से महिला के चुंगल से भाग निकली और पहले से परिचित एक युवक को उज्जैन बुलाकर बालिग होने पर उससे शादी कर ली.
पुलिस अधीक्षक टीम को करेंगे पुरस्कृत
पीड़ित युवती के मुताबिक पुलिस ने मोबाइल डिटेल के आधार पर महिला के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी महिला के पति को उसके घर से पकड़ कर पुलिस थाना लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये काम 3 साल से कर रही है, उसके द्वारा लड़कियों को नए ग्राहकों के पास भेज कर उसके बदले में पैसे वसूलती थी. जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग लड़की और अन्य लड़कियों के साथ देह व्यापार कराने, सेक्स रैकेट चलाने को लेकर आरोपी महिला के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार देने की घोषण की है.
सराहनीय काम का मिलेगा टीम को इनाम
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बीए कुशवाहा के निर्देशन में खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती,उपनिरीक्षक केएल राठौर, विनय सिंह बघेल, सपना रावत, नारायण लाल, प्रधान आरक्षक जजसिह, महिला आरक्षक श्वेता मिश्रा, गजेंद्र राजपूत, राहुल आर्य, आरक्षक ओमप्रकाश, अरुण, मनीष, नरेंद्र, आरक्षक सचिन, आरक्षक शिव साइबर देवास, सैनिक काशीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी टीम के उत्साहवर्धन के लिए नगद इनाम 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है.