देवास। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट होते हुए ड्यूटी निभा रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना मरीज पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग ने उन क्षेत्रों को बेरिकेड्स लगाकर बंद दिया है, जिससे लोग वहां आवाजाही न कर सकें. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए स्मार्टनेस दिखा रहे हैं.
शहर के इस्लामपुर और कई क्षेत्र कंटोनमेंट एरिया में लोग सुबह-शाम के लगाए गए बेरिकेड्स हटाकर दूध,सब्जी,फल खरीदकर वापस बेरिकेड्स लगा देते हैं. वहीं इस तरह कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. ये सब देख प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए.