देवास। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही और अन्य शोर-शराबा बंद है. जिसके चलते पशु-पक्षी बड़े स्वतंत्र ही अपनी मस्ती में मस्त को होकर घूम रहे हैं. ऐसा ही नजारा देवास के हाटपिपल्या में गायत्री मन्दिर के सामने देखने को मिला.
जहां पर एक मोर बड़ा मस्त होकर इस पार से उस पर दाना चुग कर ईश्वर को धन्यवाद देता नजर आया. वहीं लॉकडाउन के पहले ये पक्षी भी गिने चुने नजर आते थे. लेकिन इस लॉकडाउन में बिल्कुल नगर के समीप नजर आया जिसे देखते ही लोगों के मन में प्रसन्नता हुई.