ETV Bharat / state

हाटपिपल्या में बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी, सड़क पर हर रोज लगता है जाम - Hatpipalya

देवास के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में बस स्टैंड के नहीं होने के चलते बसें सड़कों पर ही यात्रियों को उतारती और चढ़ाती हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति बन जाती है. साथ ही यात्रियों के लिए पीने का पानी और बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत होती है.

passengers-get-in-trouble-due-to-no-bus-stand-in-hatpipalya-of-dewas
बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:13 PM IST

देवास। जिले के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में बस स्टैंड नहीं होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. बता दें कि नगर परिषद में दो बस स्टॉप हैं देवगढ़ चौराहा और मेन बाजार, जहां सवारियों को रोड पर उतारा और चढ़ाया जाता है, जिसके चलते हर बार जाम की स्थिति बन जाती है.

बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी
बता दें कि देवगढ़ चौराहा बस स्टॉप पर यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों के लिए ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए कोई व्यवस्था है. यात्रियों को बस के इंतजार में किसी दुकान के चबूतरे पर या रोड के साइड में बैठना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी और बारिश के दिनों में यात्रियों को उठानी पड़ती है.वहीं यात्री ने बताया कि हाटपिपल्या के विधायक बदले, सरकार बदली, लेकिन व्यवस्था नहीं बदली. वहीं स्थानीय दुकानदार का कहना है कि बस स्टैंड पर कोई सुविधा नहीं है, खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है. यात्रियों को पानी पीने के लिए होटलों पर जाना पड़ता है. नगर परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. वहीं मामले को लेकर नगर परिषद् सीएमओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि देवगढ़ चौराहे पर मिनी बस स्टैंड बनाया जाएगा, उसके लिए विज्ञप्ति निकलने वाली है, साथ ही पानी की व्यवस्था भी जल्द ही कराई जाएगी.

देवास। जिले के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में बस स्टैंड नहीं होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. बता दें कि नगर परिषद में दो बस स्टॉप हैं देवगढ़ चौराहा और मेन बाजार, जहां सवारियों को रोड पर उतारा और चढ़ाया जाता है, जिसके चलते हर बार जाम की स्थिति बन जाती है.

बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी
बता दें कि देवगढ़ चौराहा बस स्टॉप पर यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों के लिए ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए कोई व्यवस्था है. यात्रियों को बस के इंतजार में किसी दुकान के चबूतरे पर या रोड के साइड में बैठना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी और बारिश के दिनों में यात्रियों को उठानी पड़ती है.वहीं यात्री ने बताया कि हाटपिपल्या के विधायक बदले, सरकार बदली, लेकिन व्यवस्था नहीं बदली. वहीं स्थानीय दुकानदार का कहना है कि बस स्टैंड पर कोई सुविधा नहीं है, खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है. यात्रियों को पानी पीने के लिए होटलों पर जाना पड़ता है. नगर परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. वहीं मामले को लेकर नगर परिषद् सीएमओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि देवगढ़ चौराहे पर मिनी बस स्टैंड बनाया जाएगा, उसके लिए विज्ञप्ति निकलने वाली है, साथ ही पानी की व्यवस्था भी जल्द ही कराई जाएगी.
Intro:सुविधाओं के अभाव में हाटपीपल्या का बस स्टैंड

यात्रियों के लिये ना पानी की व्यवस्था ना बैठने की व्यवस्था

देवास जिले के हाटपीपल्या विधानसभा में एक ही नगर परिषद है हाटपीपल्या !
लेकिन यह के बस स्टैंड के हालत हम आपको बता रहे है !
कहने को तो हाटपीपल्या में दो जगह पर बस रुकती है एक स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर व एक स्थानीय बस स्टैंड पर !
अगर बात की जाए बस स्टैंड की तो हाटपीपल्या में बस स्टैंड है ही नही सिर्फ बस स्टाफ है और वह भी रोड़ पर ही सवारी को उतारा जाता है व चढ़ाया जाता है ! व हर बार जाम की स्तिथि बनती है !
बात देवगढ़ चौराहे बस स्टॉप की तो यह पर यात्रियों के लिये कोई व्यवस्था नही है वही बस स्टैंड के बस स्टॉप पर भी कोई व्यवस्था नही है ! यात्रियों के लिये ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए कोई व्यवस्था है ! यात्रियों को बस के इंतजार में किसी दुकान के ओटले पर या रोड़ के साइड में बैठना पड़ता है !
सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी व बारिश के दिनों में यात्रियों को उठाना पड़ती है !

यात्री सन्तोष वर्मा ने बताया कि हाटपीपल्या के विधायक बदले सरकार बदली लेकिन व्यवस्था नही बदली !

वही स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बस स्टैंड पर कोई सुविधा नही है खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है ! यात्रियों को पानी पीने के लिए होटलो पर जाना पड़ता है नगर परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नही की गई !

वही मामले को लेकर नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि देवगढ़ चौराहे पर मिनी बस स्टैंड बनाया जाएगा उसके लिये विज्ञप्ति निकलने वाली है ! साथ ही पानी की व्यवस्था भी शीघ्र ही कराई जाएगी !

विजवल
बाइट संतोष वर्मा यात्री
बाइट छोटेलाल खरसोदिया दुकानदार
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्याBody:सुविधाओं के अभाव में हाटपीपल्या का बस स्टैंड

यात्रियों के लिये ना पानी की व्यवस्था ना बैठने की व्यवस्था

देवास जिले के हाटपीपल्या विधानसभा में एक ही नगर परिषद है हाटपीपल्या !
लेकिन यह के बस स्टैंड के हालत हम आपको बता रहे है !
कहने को तो हाटपीपल्या में दो जगह पर बस रुकती है एक स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर व एक स्थानीय बस स्टैंड पर !
अगर बात की जाए बस स्टैंड की तो हाटपीपल्या में बस स्टैंड है ही नही सिर्फ बस स्टाफ है और वह भी रोड़ पर ही सवारी को उतारा जाता है व चढ़ाया जाता है ! व हर बार जाम की स्तिथि बनती है !
बात देवगढ़ चौराहे बस स्टॉप की तो यह पर यात्रियों के लिये कोई व्यवस्था नही है वही बस स्टैंड के बस स्टॉप पर भी कोई व्यवस्था नही है ! यात्रियों के लिये ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए कोई व्यवस्था है ! यात्रियों को बस के इंतजार में किसी दुकान के ओटले पर या रोड़ के साइड में बैठना पड़ता है !
सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी व बारिश के दिनों में यात्रियों को उठाना पड़ती है !

यात्री सन्तोष वर्मा ने बताया कि हाटपीपल्या के विधायक बदले सरकार बदली लेकिन व्यवस्था नही बदली !

वही स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बस स्टैंड पर कोई सुविधा नही है खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है ! यात्रियों को पानी पीने के लिए होटलो पर जाना पड़ता है नगर परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नही की गई !

वही मामले को लेकर नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि देवगढ़ चौराहे पर मिनी बस स्टैंड बनाया जाएगा उसके लिये विज्ञप्ति निकलने वाली है ! साथ ही पानी की व्यवस्था भी शीघ्र ही कराई जाएगी !

विजवल
बाइट संतोष वर्मा यात्री
बाइट छोटेलाल खरसोदिया दुकानदार
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्याConclusion:सुविधाओं के अभाव में हाटपीपल्या का बस स्टैंड

यात्रियों के लिये ना पानी की व्यवस्था ना बैठने की व्यवस्था

देवास जिले के हाटपीपल्या विधानसभा में एक ही नगर परिषद है हाटपीपल्या !
लेकिन यह के बस स्टैंड के हालत हम आपको बता रहे है !
कहने को तो हाटपीपल्या में दो जगह पर बस रुकती है एक स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर व एक स्थानीय बस स्टैंड पर !
अगर बात की जाए बस स्टैंड की तो हाटपीपल्या में बस स्टैंड है ही नही सिर्फ बस स्टाफ है और वह भी रोड़ पर ही सवारी को उतारा जाता है व चढ़ाया जाता है ! व हर बार जाम की स्तिथि बनती है !
बात देवगढ़ चौराहे बस स्टॉप की तो यह पर यात्रियों के लिये कोई व्यवस्था नही है वही बस स्टैंड के बस स्टॉप पर भी कोई व्यवस्था नही है ! यात्रियों के लिये ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने के लिए कोई व्यवस्था है ! यात्रियों को बस के इंतजार में किसी दुकान के ओटले पर या रोड़ के साइड में बैठना पड़ता है !
सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी व बारिश के दिनों में यात्रियों को उठाना पड़ती है !

यात्री सन्तोष वर्मा ने बताया कि हाटपीपल्या के विधायक बदले सरकार बदली लेकिन व्यवस्था नही बदली !

वही स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बस स्टैंड पर कोई सुविधा नही है खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है ! यात्रियों को पानी पीने के लिए होटलो पर जाना पड़ता है नगर परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नही की गई !

वही मामले को लेकर नगर परिषद सी एम ओ प्रमोद शर्मा का कहना है कि देवगढ़ चौराहे पर मिनी बस स्टैंड बनाया जाएगा उसके लिये विज्ञप्ति निकलने वाली है ! साथ ही पानी की व्यवस्था भी शीघ्र ही कराई जाएगी !

विजवल
बाइट संतोष वर्मा यात्री
बाइट छोटेलाल खरसोदिया दुकानदार
बाइट प्रमोद शर्मा सी एम ओ नगर परिषद हाटपीपल्या
Last Updated : Jan 17, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.