देवास। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1945 से बढ़कर 2090 हो गई है. संक्रमितों में से 1650 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत स्थिर है और 35 मरीज गंभीर हैं. प्रदेश में अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है और 302 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ट्रांसमिशन रोकने के लिहाज से कुल 617 इलाकों को कंटेन्मेंटन एरिया घोषित किया गया है. देवास में रविवार को एक और मरीज मिला है, अब यहां कोरोना मामलों की संख्या 23 हो गई है.
जिले में कोरोना अब तक 6 लोगों की जान ले चुका है, 23 पॉजिटिव मरीजों में से 13 की हालत स्थिर और चार कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
हेल्पलाइन जिला कोरोना नियंत्रण केंद्र देवास- 07272-250666
- मध्यप्रदेश में होम और फैसिलिटीज क्वारंटाइन किए लोगों और आम लोगों को भी कोरोना स्ट्रेस पर मानसिक परामर्श दिया जा रहा है. 1800 2330175 टोल फ्री नम्बर पर लोग किसी भी समय सलाह और परामर्श ले सकते हैं.
प्रोएक्टिव कालिंग
- कोरोना के अंतर्गत क्वारंटाइन किए लोगों को रोजाना मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रोएक्टिव कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों से आये लोगों के लिए शेल्टर होम्स स्थापित किये हैं, जिनमें जाकर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मनोवैज्ञानिक परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.