देवास। जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसमें 6 साल पहले एक महिला की डिलीवरी ऑपरेशन से हुई थी. ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते सुई अंदर ही रह गयी. जिससे पीड़िता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में किसी भी तरह की सुनवाई ना होने के चलते महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
जिला अस्पताल में 6 साल पूर्व पीड़ित महिला इंद्रजीत सिंह कोर डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. उस दौरान पीड़िता की डिलीवरी सीजर के ऑपरेशन से सरकारी महिला डॉक्टर और स्टाफ ने की थी. जिसके बाद लापरवाही से पेट में ही सूई छूट गई थी. पिछले काफी समय से पीड़ित महिला को पेट में दर्द सहित अन्य परेशानी होने लगी थी. जिसको लेकर जब चेकअप कराया तो पीड़ित महिला के पेट मे सुई होने की बात सामने आई.
पीड़ित अपने परिजनों के साथ 6-7 दिनों से जिला अस्पताल के चक्कर लगा रही है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ उक्त मामले को लेकर लिखित शिकायत की.
पीड़ित महिला का आरोप है कि कई दिनों से महिला जिला अस्पताल के चक्कर लगा रही है. जिस महिला डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया था. उसका नाम पता पूछने के लिए पीड़िता बार-बार अस्पताल के चक्कर काट रही थी लेकिन तीन-चार दिनों तक उसे टाल दिया गया. फिर बाद में महिला के दबाव बनाने पर आखिरकार उसे नाम बताया गया.