ETV Bharat / state

करोड़ों रूपए खर्च करने बाद भी स्वास्थ्य का हाल बेहाल, नियुक्ति के बाद भी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर - डॉक्टर

केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन कुछ डॉक्टर सरकारी योजनाओं में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.

negligence of doctors
नियुक्ति के बाद भी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:04 AM IST

देवास। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के मामले लगातार सामना आ रहे हैं. ताजा मामला हाटपिपल्या के आमलाताज गांव से सामने आया है. यहां मौजूद सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही चरम पर है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

नियुक्ति के बाद भी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर


इलाज कराने अस्पताल पहुंचने वाले मरीज खाली हाथ वापस लौट आते हैं, क्योंकि डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं रहते और मनमर्जी के मुताबिक अस्पताल आते-जाते हैं. पहले इस अस्पताल में डॉक्टरों का टोटा था. जैसे-तैसे नियुक्ति की गई तो डॉक्टर अस्पताल आना उचित नहीं समझते.


फिलहाल यहां सिर्फ प्यून, एनएम नर्स ही नजर आती हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहता, जिससे उन्हें मजबूरन हाटपिपल्या या फिर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है. इस मामले में सीबीएमओ विष्णुलता उइके डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत आला अधिकारियों तक भेज दी गई है. साथ ही कहा कि लापरवाह डॉक्टरों पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

देवास। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के मामले लगातार सामना आ रहे हैं. ताजा मामला हाटपिपल्या के आमलाताज गांव से सामने आया है. यहां मौजूद सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही चरम पर है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

नियुक्ति के बाद भी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर


इलाज कराने अस्पताल पहुंचने वाले मरीज खाली हाथ वापस लौट आते हैं, क्योंकि डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं रहते और मनमर्जी के मुताबिक अस्पताल आते-जाते हैं. पहले इस अस्पताल में डॉक्टरों का टोटा था. जैसे-तैसे नियुक्ति की गई तो डॉक्टर अस्पताल आना उचित नहीं समझते.


फिलहाल यहां सिर्फ प्यून, एनएम नर्स ही नजर आती हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहता, जिससे उन्हें मजबूरन हाटपिपल्या या फिर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है. इस मामले में सीबीएमओ विष्णुलता उइके डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत आला अधिकारियों तक भेज दी गई है. साथ ही कहा कि लापरवाह डॉक्टरों पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Intro:गांव में अस्पताल बन गया ,डॉक्टर भी पदस्थ, फिर भी नही मिल रहा इलाज

शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ को लेकर कई तरह की योजना संचालित कर रही है !
लेकिन डॉक्टरों की अनदेखी की वजह से ग्रामीणों को इलाज का लाभ नही मिल पा रहा है !

हम बात कर रहे है देवास के हाटपीपल्या के अंतर्गत आने वाले आमलताज गांव की जहा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है !
ग्रामीणों के इलाज के लिये अस्पताल बनाया व डॉक्टरों की नियुक्ति की गई लेकिन डॉक्टर अस्पताल जाना ही उचित नही समझते !

ग्रामीणों के अनुसार आमलताज के अस्पताल में सिर्फ फार्मसितर ड्रेसर एन एम नर्स व एक प्यून ही रहते हैं डॉक्टर नही आते !और कभी कभी आते भी है तो साइन कर के चले जाते है ! डॉक्टर के नही आने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! ग्रामीणों को इलाज के लिये हाटपीपल्या सोनकच्छ व देवास की और रुख करना पड़ता है !

सबसे बड़ी बात यह कि अस्पताल का भवन भी बहुत अच्छा बनाया गया लेकिन डॉक्टर की नियुक्ति होने के बाद भी डॉक्टर नही जाते !

मामले को लेकर जब c.b.m.o. विष्णुलता उइके से चर्चा की गई तो उनका भी साफ तौर से कहना है कि डॉक्टर के नही आने की शिकायत पहले भी आई है और इस बात से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ! रही बात अस्पताल में डॉक्टर की तो जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी !

विजवल
बाइट सुमेर सिंह ग्रामीण 23
बाइट छमा बाई ग्रामीण 24
बाइट विष्णुलता उइके c.b.m.o. 25Body:गांव में अस्पताल बन गया ,डॉक्टर भी पदस्थ, फिर भी नही मिल रहा इलाज

शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ को लेकर कई तरह की योजना संचालित कर रही है !
लेकिन डॉक्टरों की अनदेखी की वजह से ग्रामीणों को इलाज का लाभ नही मिल पा रहा है !

हम बात कर रहे है देवास के हाटपीपल्या के अंतर्गत आने वाले आमलताज गांव की जहा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है !
ग्रामीणों के इलाज के लिये अस्पताल बनाया व डॉक्टरों की नियुक्ति की गई लेकिन डॉक्टर अस्पताल जाना ही उचित नही समझते !

ग्रामीणों के अनुसार आमलताज के अस्पताल में सिर्फ फार्मसितर ड्रेसर एन एम नर्स व एक प्यून ही रहते हैं डॉक्टर नही आते !और कभी कभी आते भी है तो साइन कर के चले जाते है ! डॉक्टर के नही आने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! ग्रामीणों को इलाज के लिये हाटपीपल्या सोनकच्छ व देवास की और रुख करना पड़ता है !

सबसे बड़ी बात यह कि अस्पताल का भवन भी बहुत अच्छा बनाया गया लेकिन डॉक्टर की नियुक्ति होने के बाद भी डॉक्टर नही जाते !

मामले को लेकर जब c.b.m.o. विष्णुलता उइके से चर्चा की गई तो उनका भी साफ तौर से कहना है कि डॉक्टर के नही आने की शिकायत पहले भी आई है और इस बात से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ! रही बात अस्पताल में डॉक्टर की तो जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी !

विजवल
बाइट सुमेर सिंह ग्रामीण 23
बाइट छमा बाई ग्रामीण 24
बाइट विष्णुलता उइके c.b.m.o. 25Conclusion:गांव में अस्पताल बन गया ,डॉक्टर भी पदस्थ, फिर भी नही मिल रहा इलाज

शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ को लेकर कई तरह की योजना संचालित कर रही है !
लेकिन डॉक्टरों की अनदेखी की वजह से ग्रामीणों को इलाज का लाभ नही मिल पा रहा है !

हम बात कर रहे है देवास के हाटपीपल्या के अंतर्गत आने वाले आमलताज गांव की जहा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है !
ग्रामीणों के इलाज के लिये अस्पताल बनाया व डॉक्टरों की नियुक्ति की गई लेकिन डॉक्टर अस्पताल जाना ही उचित नही समझते !

ग्रामीणों के अनुसार आमलताज के अस्पताल में सिर्फ फार्मसितर ड्रेसर एन एम नर्स व एक प्यून ही रहते हैं डॉक्टर नही आते !और कभी कभी आते भी है तो साइन कर के चले जाते है ! डॉक्टर के नही आने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! ग्रामीणों को इलाज के लिये हाटपीपल्या सोनकच्छ व देवास की और रुख करना पड़ता है !

सबसे बड़ी बात यह कि अस्पताल का भवन भी बहुत अच्छा बनाया गया लेकिन डॉक्टर की नियुक्ति होने के बाद भी डॉक्टर नही जाते !

मामले को लेकर जब c.b.m.o. विष्णुलता उइके से चर्चा की गई तो उनका भी साफ तौर से कहना है कि डॉक्टर के नही आने की शिकायत पहले भी आई है और इस बात से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ! रही बात अस्पताल में डॉक्टर की तो जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी !

विजवल
बाइट सुमेर सिंह ग्रामीण 23
बाइट छमा बाई ग्रामीण 24
बाइट विष्णुलता उइके c.b.m.o. 25
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.