देवास। जिले के कन्नौद में काजी मौलाना रमजान नदवी के मार्गदर्शन में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक निजी चैनल के एंकर पर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
मौलाना रमजान नदवी ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन नवाज चिश्ती प्रसिद्ध सूफी संत हैं. जिनपर एक निजी चैनल के एंकर ने डिबेट के दौरान मोइनुद्दीन चिश्ती के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, और सभी मुस्लिम समाज के लोगों में इसे लेकर गुस्सा है जिसे लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस सबंध में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के काजी मौलाना रमजान नदवी और मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद घटना कार्य क्षेत्र की वैधानिक कार्रवाई के लिए कन्नौद थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. मामले की जांच होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.