देवास। नगर निगम कमिश्नर की प्रताड़ना से तंग आकर देवास नगर निगम के कर्मचारी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. दिनेश नाम के कर्मचारी ने निगम कमिश्नर संजना जैन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने नगर निगम परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद अन्य कर्मचारी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
पीड़ित कर्मचारी दिनेश ने मीडिया को बताया कि वो नगर निगम का कर्मचारी है और पिछले दो माह से नाले पर ड्यूटी कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को कोहरा ज्यादा होने के कारण ड्यूटी पर नहीं गया था. दूसरे दिन जब कर्मचारी ड्यूटी करने पहुंचा तो उसे ड्यूटी पर नहीं रखा. कर्मचारी का आरोप है कि नगर निगम कमिश्नर संजना जैन और हेमंत बाबू ने उसे ड्यूटी से भगा दिया. इसी के चलते उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
कर्मचारी का कहना है कि उसने बैंक से लोन ले रखा है. नौकरी से निकालने के बाद लोन की किस्त और घर चलाने की टेंशन के चलते उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पाटीदार ने बताया कि दिनेश की हालत ठीक है और वो खतरे से बाहर हैं. नगर निगम कमिश्नर संजना जैन का कहना है कि उन्हें इस बस इतनी जानकारी है कि किसी कर्मचारी ने कुछ खा लिया है.