ETV Bharat / state

हादसे का गुरुवार, देवास के अलावा मैहर व रतलाम में रोड एक्सीडेंट, 5 लोगों की मौत, 6 लोग घायल - स्कूल से लौट रही छात्राओं को कुचला

मध्यप्रदेश में गुरुवार को कई स्थानों पर सड़क हादसे हुए. देवास जिले में टवेरा का हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. उधर, मैहर जिले मे दो छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. MP road accident

MP road accident
देवास के अलावा मैहर व रतलाम में रोड एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 7:47 PM IST

देवास/मैहर/रतलाम। जिले के ग्राम कलवार और मलजीपुरा के बीच में टवेरा गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद घायलों और शवों के बीच एक मासूम बच्चा रोते बिलखते दिखाई दिया. सूचना मिलते ही कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया. घायलों का प्राथमिक उपचार कन्नौद में जारी है. दरअसल, इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59 पर कलवार गांव के पास ये हादसा हुआ. टवेरा में 12 लोग सावर थे. इनमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हैं. MP road accident

ये हैं घायलों के नाम : घटना की जानकारी लगते ही बिजवाड़ चौकी प्रभारी नरेंद्र नामकरे अपने स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत 100 डायल के पायलेट और आरक्षक दिलीप बेडवाल और एम्बुलेंस पायलेट द्वारा कन्नौद सिविल हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार इंदौर तरफ से हरदा की ओर जा रही टवेरा हादसे का शिकार हुई. घायल हुए दिलीप शांतिलाल भंडारी निवासी रतलाम, दिव्या पति पीयूष झाबुआ, रानी, पिन्टू, नारायण, सीमा, बिट्टू, गोल्डी, पीयूष, सरोज को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. MP road accident

स्कूल से लौट रही छात्राओं को कुचला : मैहर जिले में गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. दो स्कूली छात्राओं को ट्रक ने कुचला. दोनों छात्राओं की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा मैहर जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र बैरिहा ब्रिज के पास का है. मैहर के नादान थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिहा ब्रिज के पास दो छात्राएं स्कूल से अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान ब्रिज के पास तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने दोनों छात्राओं को कुचल दिया. दोनों छात्राएं साइकिल से अपने घर जा रही थीं. दोनों छात्राएं चचेरी बहनें थीं, इनके नाम हैं लक्ष्मी प्रजापति और पूजा प्रजापति थी. दोनों की उम्र करीब 17 वर्ष है. इस बारे में मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि दोनों 12वीं कक्षा की छात्राएं थीं. MP road accident

ALSO READ:

ट्रैक्टर पलटने से मौत : रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. शेरपुर खुर्द से आलोट आ रहा ट्रैक्टर सरस्वती स्कूल के सामने घाटी पर पलट गया. ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सांवलिया टेंट हाउस शेरपुर खुर्द का टेंट का सामान लेकर ट्रैक्टर चालक समरथ पिता बद्रीलाल सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शेरपुर खुर्द आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. ट्रैक्टर में सवार बालेश्वर पिता शंकरलाल 18 निवासी शेरपुर घायल है. MP road accident

देवास/मैहर/रतलाम। जिले के ग्राम कलवार और मलजीपुरा के बीच में टवेरा गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद घायलों और शवों के बीच एक मासूम बच्चा रोते बिलखते दिखाई दिया. सूचना मिलते ही कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया. घायलों का प्राथमिक उपचार कन्नौद में जारी है. दरअसल, इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59 पर कलवार गांव के पास ये हादसा हुआ. टवेरा में 12 लोग सावर थे. इनमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हैं. MP road accident

ये हैं घायलों के नाम : घटना की जानकारी लगते ही बिजवाड़ चौकी प्रभारी नरेंद्र नामकरे अपने स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत 100 डायल के पायलेट और आरक्षक दिलीप बेडवाल और एम्बुलेंस पायलेट द्वारा कन्नौद सिविल हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार इंदौर तरफ से हरदा की ओर जा रही टवेरा हादसे का शिकार हुई. घायल हुए दिलीप शांतिलाल भंडारी निवासी रतलाम, दिव्या पति पीयूष झाबुआ, रानी, पिन्टू, नारायण, सीमा, बिट्टू, गोल्डी, पीयूष, सरोज को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. MP road accident

स्कूल से लौट रही छात्राओं को कुचला : मैहर जिले में गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. दो स्कूली छात्राओं को ट्रक ने कुचला. दोनों छात्राओं की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा मैहर जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र बैरिहा ब्रिज के पास का है. मैहर के नादान थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिहा ब्रिज के पास दो छात्राएं स्कूल से अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान ब्रिज के पास तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने दोनों छात्राओं को कुचल दिया. दोनों छात्राएं साइकिल से अपने घर जा रही थीं. दोनों छात्राएं चचेरी बहनें थीं, इनके नाम हैं लक्ष्मी प्रजापति और पूजा प्रजापति थी. दोनों की उम्र करीब 17 वर्ष है. इस बारे में मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि दोनों 12वीं कक्षा की छात्राएं थीं. MP road accident

ALSO READ:

ट्रैक्टर पलटने से मौत : रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी खाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. शेरपुर खुर्द से आलोट आ रहा ट्रैक्टर सरस्वती स्कूल के सामने घाटी पर पलट गया. ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सांवलिया टेंट हाउस शेरपुर खुर्द का टेंट का सामान लेकर ट्रैक्टर चालक समरथ पिता बद्रीलाल सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी शेरपुर खुर्द आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. ट्रैक्टर में सवार बालेश्वर पिता शंकरलाल 18 निवासी शेरपुर घायल है. MP road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.