ETV Bharat / state

जूते पॉलिश कर पढ़ाई का खर्च उठाने वाले छात्र को मिला सांसद का सहारा

देवास में सांसद महेंद्र सोलंकी ने दीपोत्सव पर शहर में जूता पॉलिश करने वाले ऋषभ को आर्थिक सहायता प्रदान की, साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

जूता पॉलिश कर ऋषभ निभा रहा अपना फर्ज
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:09 PM IST

देवास। सांसद महेंद्र सोलंकी ने एक ऐसे बच्चे के साथ दीपोत्सव मनाया, जो खुद की पढ़ाई के लिए मेहनत करता है. शहर के बीच ऋषभ सोलंकी अपने परिवार के साथ अपना भरण- पोषण करने के लिए जूते पॉलिश कर पैसे कमाता है. जिसे दीपोत्सव के त्योहार पर सांसद महेंद्र सोलंकी ने आर्थिक मदद के साथ ड्राई फ्रूट्स के पैकेट दिया और भविष्य में हर संभव मदद का भी भरोसा दिया.

जूता पॉलिश कर ऋषभ निभा रहा अपना फर्ज

बीच शहर में बैठ रोज दूसरों के जूते पॉलिश करने वाला ऋषभ सोलंकी आज बेहद खुश है. जूतों की जगह हाथों में ड्राई फ्रूट्स के पैकेट पाकर उसके चेहरे की चमक दोगुनी हो गई है. जिलाध्यक्ष नंद किशोर पाटीदार ने बताया की ऋषभ बहुत गरीब परिवार का लड़का है. जो जूता पॉलिश करके अपनी पढ़ाई के साथ परिवार की भी मदद कर रहा है. दीपोत्सव पर्व के कारण कुछ लोग भाजपा कार्यालय में सांसद सोलंकी को मिठाई देने के लिए आए थे. इस दौरान ऋषभ को सांसद ने स्वेच्छानुदान से करीब पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद की.

देवास। सांसद महेंद्र सोलंकी ने एक ऐसे बच्चे के साथ दीपोत्सव मनाया, जो खुद की पढ़ाई के लिए मेहनत करता है. शहर के बीच ऋषभ सोलंकी अपने परिवार के साथ अपना भरण- पोषण करने के लिए जूते पॉलिश कर पैसे कमाता है. जिसे दीपोत्सव के त्योहार पर सांसद महेंद्र सोलंकी ने आर्थिक मदद के साथ ड्राई फ्रूट्स के पैकेट दिया और भविष्य में हर संभव मदद का भी भरोसा दिया.

जूता पॉलिश कर ऋषभ निभा रहा अपना फर्ज

बीच शहर में बैठ रोज दूसरों के जूते पॉलिश करने वाला ऋषभ सोलंकी आज बेहद खुश है. जूतों की जगह हाथों में ड्राई फ्रूट्स के पैकेट पाकर उसके चेहरे की चमक दोगुनी हो गई है. जिलाध्यक्ष नंद किशोर पाटीदार ने बताया की ऋषभ बहुत गरीब परिवार का लड़का है. जो जूता पॉलिश करके अपनी पढ़ाई के साथ परिवार की भी मदद कर रहा है. दीपोत्सव पर्व के कारण कुछ लोग भाजपा कार्यालय में सांसद सोलंकी को मिठाई देने के लिए आए थे. इस दौरान ऋषभ को सांसद ने स्वेच्छानुदान से करीब पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद की.

Intro:जूता पालिश कर पढ़ाई के साथ परिवार की कर रहा आर्थिक मदद...

सांसद ने खुद की मिठाई देकर रोशन कर दिया गरीब का घरBody:देवास-परिवार को आर्थिक मदद मिल सके ओर खुद भी पढ़ाई कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके, इसके लिए देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी ने एक गरीब बालक को दीपोत्सव पर्व के तहत आर्थिक मदद के साथ साथ ड्राय फ्रूट्स के पैकेट भी दिए। इसके साथ ही उसे यह भी सांत्वना दी की उसे भविष्य के लिए मदद देने की बात कही। इस बात से आज बालक खुश है और उसने अपने परिवार के बीच दीपोत्सव पर्व मनाया।शहर में कई असहाय और अनाथ बच्चों की देखरेख नहीं होती जिस पर बच्चे यहां-वहां से भीख मांगकर अपनर रोजमर्रा जिंदगी का संचालन कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी बच्चे देखने को मिल रहे हैं की जहां उनके परिवार में पिता निधन होने के बाद वह छोटी ही उम्र में अपने परिवार को संभाल भी रहे हैं साथ ही उनकी शिक्षा भी जैसे-तैस ग्रहण कर रहे हैं। शहर के बीच एक ऐसा ही बालक ऋषभ सोलंकी जो अपने परिवार के साथ अपना भी भरण-पोषण करने के लिए जूता पालिश कर रूपए कमाता है, उसके इस प्रकार के रोजगार से सिर्फ अपना ही नहीं वरन परिवार का पेट भी जैसे तैसे भरता है। ऐसे ही बच्चों को देखते हुए क्षेत्रीय सासंद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने दीपोत्सव पर्व के चलते उसे आर्थिक रूप से मदद भी की साथ ही उसे मिठाई व अन्य सामान दिया। सिर्फ इतना ही नहीं श्री सोलंकी ने यह भी कहा की यदा-कदा जब भी उसे किसी भी प्रकार से मदद की आवश्यकता पड़ेगी वह सदैव हाजिर रहेंगे।

बेहद गरीब परिवार का लडक़ा

सांसद के द्वारा भाजपा कार्यालय पर गरीब बच्चे ऋषभ को की गई आर्थिक मदद के बाद जिलाध्यक्ष नंद किशोर पाटीदार ने बताया की ऋषभ बहुत गरीब परिवार का लडक़ा है। जो जूता पालिश करके अपनी पढ़ाई के साथ परिवार का भी सहयोग कर रहा है। कुछ लोग भाजपा कार्यालय पर दीपोत्सव पर्व के चलते सांसद सोलंकी को मिठाई देने के लिए आए थे, जिस पर उन्होनें बालक ऋषभ को दी साथ ही स्वेच्छानुदान की राशि करीब 5 हजार रूपए सांसद ने दिए। इसके साथ ही पार्टी स्तर पर सभी लोग ऋषभ के साथ है, इस बात को भी जिलाध्यक्ष ने कहा है।

बाईट 01 ऋषभ

बाईट 02 नंदू पाटीदारConclusion:जूता पालिश कर पढ़ाई के साथ परिवार की कर रहा आर्थिक मदद...

सांसद ने खुद की मिठाई देकर रोशन कर दिया गरीब का घर
Last Updated : Oct 30, 2019, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.