देवास। सांसद महेंद्र सोलंकी ने एक ऐसे बच्चे के साथ दीपोत्सव मनाया, जो खुद की पढ़ाई के लिए मेहनत करता है. शहर के बीच ऋषभ सोलंकी अपने परिवार के साथ अपना भरण- पोषण करने के लिए जूते पॉलिश कर पैसे कमाता है. जिसे दीपोत्सव के त्योहार पर सांसद महेंद्र सोलंकी ने आर्थिक मदद के साथ ड्राई फ्रूट्स के पैकेट दिया और भविष्य में हर संभव मदद का भी भरोसा दिया.
बीच शहर में बैठ रोज दूसरों के जूते पॉलिश करने वाला ऋषभ सोलंकी आज बेहद खुश है. जूतों की जगह हाथों में ड्राई फ्रूट्स के पैकेट पाकर उसके चेहरे की चमक दोगुनी हो गई है. जिलाध्यक्ष नंद किशोर पाटीदार ने बताया की ऋषभ बहुत गरीब परिवार का लड़का है. जो जूता पॉलिश करके अपनी पढ़ाई के साथ परिवार की भी मदद कर रहा है. दीपोत्सव पर्व के कारण कुछ लोग भाजपा कार्यालय में सांसद सोलंकी को मिठाई देने के लिए आए थे. इस दौरान ऋषभ को सांसद ने स्वेच्छानुदान से करीब पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद की.