देवास। प्रदेश के PWD एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जिले भर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन में शामिल हुए. इस दौरान राज्यसभा के लिए प्रियंका गांधी के नाम आगे बढ़ाए जाने पर उन्होंने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि प्रियंका गांधी का नाम मध्यप्रदेश के नेतृत्व के लिए राज्यसभा में जाएगा.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि 40 साल पहले इंदिरा गांधी ही प्रदेश के मुखिया कमलनाथ को प्रदेश की राजनीति में लेकर आई थीं और छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था. आज कमलनाथ प्रियंका गांधी का नाम आगे लेकर आए हैं, जिसे देखकर मैं खुश हूं.