देवास। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शुक्रवार को देवास में 'माफिया मुक्त अभियान' के संबंध में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान' के तहत सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ कोई गलत कार्रवाई की हो तो अवगत कराया जाए. ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में 11 प्रकार के विभिन्न माफिया चिंहित किए गए हैं. इनमें वसूली माफिया, भू माफिया, ट्रांसपोर्ट, शराब, ड्रग्स माफिया, ब्लेक मैल माफिया, मिलावट माफिया, माइनिंग माफिया आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध, घी में मिलावट की जा रही है, जिससे आम आदमी को जहर खाना पड़ रहा है. आम आदमी मेहनत की कमाई से मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदता है और बरसों लोन की किश्त भी भरता है लेकिन उसके बाद भी उसे प्लाट नहीं मिलता. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.