देवास। जिले के खातेगांव में कर्मचारी अधिकारी महासंघ और प्राइवेट स्कूल संस्थान के पदाधिकारियों ने झूठी शिकायत के विरोध में एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. बीईओ किशनलाल उईके ने बताया कि ये ज्ञापन इसलिए दिया गया है कि बीआरसी के पद पर पदस्थ राजेंद्र सोनी के खिलाफ शिक्षक विजय पवार ने जातिसूचक गालीगलौज करने की झूठी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि विजय पवार आजाद संघ के अध्यक्ष हैं. उनका आरोप है कि विजय पवार समाज में जातिवादी भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं. विजय पवार के द्वारा की गई झूठी शिकायत से कर्मचारियों में आक्रोश है.
किशनलाल का कहना है कि विजय पवार की ओर से की गई शिकायत की जांच होनी चाहिए और शिकायत झूठी पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया है. इस मामले में दोनों पक्ष की बात सुनी जाएगी और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जायेगी.