देवास। शहर के प्रसिद्ध देवी स्थल माता टेकरी पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के काफी इंतजाम किए हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन के पाच सौ से अधिक कर्मचारी और चार सौ से अधिक पुलिस स्टाफ मंदिर की व्यवस्था में जुटे हुए हैं.
शासकीय आंकड़ों के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन से अभी तक 9 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं. वहीं पूरे नौ दिनो को मिलाकर 15 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. भीड़ के चलते किसी को कोई समस्या न हो, इसके लिए दर्शन करनें के लिए जिग-जैग जोन बनाया गया था.
इसके लिए शहर के अंदर प्रवेश वाले भोपाल बाईपास,इंदौर रोड, मक्सी बाईपास पर हजारों दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. शहर के सिविल चौराहा से भोपाल चौराहा के मेन रोड की दोनों तरफ पूरा शहर पार्किंग में तब्दील हो गया.