देवास। जिले में अवैध रेत परिवहन और भंडारण पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. लगभग 1 करोड़ 60 लाख की रेत समेत करोड़ों रुपए की मशीनें राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने जब्त की हैं.
पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 12 डंपर सहित अन्य मशीनों और अवैध रेत को जब्त किया है. साथ ही 103 ट्राली रेत परिवहन एवं भंडारण करने वाले रेत माफिया पर शिकंजा कस दिया है. कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय एवं SP चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि, खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी. जिला प्रशासन की ओर से माफिया, अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों और शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण संबंधित मामलों में कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष दल बनाया है.