ETV Bharat / state

धूमधाम से निकली भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी, ऊंट का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी नगर भ्रमण को निकली. इस दौरान बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला. सवारी में ऊंट का नृत्य, फूलों से बना शिवलिंग और झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:40 AM IST

देवास। कन्नौद नगर में भगवान केदारेश्वरकी शाही सवारी बड़े धूमधाम से निकाली गयी. शाही सवारी में बैंड-बाजे, ऊंट-घोड़े और महाराष्ट्र की भजन मंडली के साथ भगवान केदारेश्वर को नगर भ्रमण कराया गया. इस सवारी में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव और विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इस शाही सवारी का आनंद उठाया. शाही सवारी का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ अलग-अलग सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों ने स्वागत किया.

प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से हर साल की तरह इस ग्यारहवें वर्ष पर भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी केदारेश्वर मंदिर से शुरू होकर मल्हारगंज, ठाकुर मोहल्ला, गणेश मंदिर, राम मंदिर, राजवाड़ा, गणेश चौक, नगर पंचायत चौराहा, गोरी वंदन शिवालय पहुंची जहां से नगर पंचायत चौराहा सत्यदेव मार्ग तलाव मोहल्ला बस स्टैंड एमजी रोड राजवाड़ा मल्हारगंज होते हुए केदारेश्वर मंदिर में समापन हुई.

देवास। कन्नौद नगर में भगवान केदारेश्वरकी शाही सवारी बड़े धूमधाम से निकाली गयी. शाही सवारी में बैंड-बाजे, ऊंट-घोड़े और महाराष्ट्र की भजन मंडली के साथ भगवान केदारेश्वर को नगर भ्रमण कराया गया. इस सवारी में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव और विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.

भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इस शाही सवारी का आनंद उठाया. शाही सवारी का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ अलग-अलग सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों ने स्वागत किया.

प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से हर साल की तरह इस ग्यारहवें वर्ष पर भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी केदारेश्वर मंदिर से शुरू होकर मल्हारगंज, ठाकुर मोहल्ला, गणेश मंदिर, राम मंदिर, राजवाड़ा, गणेश चौक, नगर पंचायत चौराहा, गोरी वंदन शिवालय पहुंची जहां से नगर पंचायत चौराहा सत्यदेव मार्ग तलाव मोहल्ला बस स्टैंड एमजी रोड राजवाड़ा मल्हारगंज होते हुए केदारेश्वर मंदिर में समापन हुई.

Intro:भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी में सांसद-विधायक सहित हजारो श्रद्धालू हुए शामिल


खातेगांव। कन्नौद नगर में सावन के अंतिम सोमवार भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली जो कि प्रचीन केदारेश्वर मंदिर से धूमधाम के साथ बैंड बाजे घोड़े ऊंट तथा महाराष्ट्र की कलाकारों की ताशा पार्टी भजन मंडली के साथ भगवान केदारेश्वर ने नगर कन्नौद की जनता का हाल जाना तथा रात्रि को 8:00 बजे केदारेश्वर मंदिर पहुंचकर शाही सवारी के समापन के साथ आरती तथा प्रसाद का वितरण हुआ।


Body:शाही सवारी में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव तथा विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद थे नगर कन्नोद में पंडित आदर्श गुरूजी के नेतृत्व में विगत 1 माह से रुद्राभिषेक चल रहा है शाही सवारी का नगर में विभिन्न सामाजिक राजनीतिक मंचों से स्वागत कर पुष्प वर्षा जलपान आदि से किया गया । भूतों की टोली के साथ निकली शाही सवारी वही बजरंगबली जो कि अपनी अठखेलियां के साथ आकर्षण का केंद्र बने हुए थे । गौरी वंदन शिवालय नीलकंठेश्वर पिपलेश्वर महादेव तीनों मंदिर की झांकियां शाही सवारी साथ चल रही थी। प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्यारहवें वर्ष भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी सावन के अंतिम सोमवार को दोपहर 2:00 बजे पं. आदर्श गुरूजी के नेतृत्व में प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से बैंड बाजे हाथी घोड़े बग्गी महाराष्ट्र की ताशा पार्टी होशंगाबाद की भजन मंडली के साथ भगवान केदारेश्वर की विभिन्न रूपों की झांकी सोमवार दोपहर 2:00 बजे नगर भ्रमण पर निकली। सवारी में ऊंट का नृत्य, फूलों से बना शिवलिंग, सहित अन्य झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।


Conclusion:जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल थे शाही सवारी प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से शुरू होकर मल्हारगंज ठाकुर मोहल्ला गणेश मंदिर राम मंदिर राजवाड़ा गणेश चौक नगर पंचायत चौराहा गोरी वंदन शिवालय पहुंची जहां से पुनः नगर पंचायत चौराहा सत्यदेव मार्ग तलाव मोहल्ला बस स्टैंड एमजी रोड राजवाड़ा मल्हारगंज होते हुए पुनः केदारेश्वर मंदिर में समापन हुई शाही सवारी मार्ग पर जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों राजनीतिक पार्टियों तथा आम नागरिकों के द्वारा अपने-अपने ढंग से स्वागत सत्कार किया । पूरे झांकी मार्ग को विशेष तौर से सजाया गया था देवास जिले के नगर कन्नौद में निकलने वाली भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी इस बार विशेष से भी विशेष थी जिसको देखने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में भगवान केदारेश्वर के भक्तगण पधारें थे इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था थी केदारेश्वर समिति एवं नगर कन्नौद के भक्त गण ने सभी भक्तों ने एक दूसरे का भव्य स्वागत किया।बस स्टैंड पर हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल पेश करते फारुक भाई केले वाले मित्र मंडल द्वारा शाही सवारी का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और फल वितरित किया गया।

बाईट- आदर्श शर्मा, गुरुआचार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.