देवास। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है घर घर गणेश जी की स्थापना की जा रही है. जिले के चापड़ा गांव में भी गणेश चतुर्थी के दिन नगर में गणेश पंडालों के कार्यकर्ताओं ने गणेश स्थापना की.
चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा मोरिया के नारों और ढोल धमाकों के साथ नाचते हुए नगर मे जुलूस निकाला गया इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया वहीं बड़े बुजुर्गों ने गणपति बप्पा की अगवानी कर विधि विधान से गणेश स्थापना की.