ETV Bharat / state

खातेगांव में 25 साल से कांग्रेस की हार पर बोले कमलनाथ- यहां के मतदाता किस नशे में हैं - बोले कमलनाथ यहां के मतदाता किस नशे में हैं

देवास जिले के खातेगांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विवादास्पद बयान दे डाला. दरअसल, खातेगांव से कांग्रेस लगातार 25 साल से चुनाव हार रही है. इस पर कमलनाथ ने कहा कि खातेगांव के मतदाता जानें किस नशे में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व कमलनाथ को वोट दें या नहीं, लेकिन सच्चाई को वोट जरूर दें.

Dewas khategaon kamal nath jansabha
खातेगांव से 25 साल लगातार कांग्रेस की हार पर बोले कमलनाथ
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:10 PM IST

खातेगांव से 25 साल लगातार कांग्रेस की हार पर बोले कमलनाथ

देवास। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कलमनाथ मंगलवार को देवास जिले के खांतेगांव पहुंचे. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा की. पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति, प्रत्याशी चयन आदि पर चर्चा की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने अभी तीन दिन पहले मध्य प्रदेश में पंच क्रांति की घोषणा की है. शिक्षा क्रांति, रोजगार क्रांति, आवास क्रांति, महिला सशक्तीकरण क्रांति और सभी के सम्मान की क्रांति. यह क्रांति उनको 18 साल बाद याद आई.

सीएम शिवराज पर साधा निशाना : कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज को 18 साल बाद बहनें याद आईं. चुनाव 5 माह दूर है और ये सब बातें आज याद आने लगी हैं. मध्यप्रदेश में 18 साल से पांच क्रांति चला रहे हैं. इनमें लूट, झूठ, फूट क्रांति आदि शामिल हैं. जनसभा में कमलनाथ ने किसानो के मुद्दों के साथ ही नेमावर हत्याकांड का जिक्र किया. अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कांग्रेस का साथ मत देना, कमलनाथ का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना. सच्चाई आपके सामने है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक ने किया पलटवार : जनसभा में कमलनाथ ने कहा कि खातेगांव क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. खातेगांव की जनता लगातार 25 साल से भाजपा के विधायक को जिता रही है. खातेगांव के मतदाता कौन से नशे में हैं, जो इनको जिता रही है. इधर, कमलनाथ के बयान पर विधायक आशीष शर्मा ने पलटवार कर कहा कि इनका यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने पहले भी नारी शक्ति के लिए आइटम शब्द का प्रयोग किया था. उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है. जिन्होंने बंद कमरे और ऑफिस में बैठकर राजनीति की है, जिसने मध्यप्रदेश की धूल नहीं छानी है. वह इस तरह के ही मतदाता के बारे में बयान दे सकते हैं.

खातेगांव से 25 साल लगातार कांग्रेस की हार पर बोले कमलनाथ

देवास। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कलमनाथ मंगलवार को देवास जिले के खांतेगांव पहुंचे. यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा की. पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति, प्रत्याशी चयन आदि पर चर्चा की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने अभी तीन दिन पहले मध्य प्रदेश में पंच क्रांति की घोषणा की है. शिक्षा क्रांति, रोजगार क्रांति, आवास क्रांति, महिला सशक्तीकरण क्रांति और सभी के सम्मान की क्रांति. यह क्रांति उनको 18 साल बाद याद आई.

सीएम शिवराज पर साधा निशाना : कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज को 18 साल बाद बहनें याद आईं. चुनाव 5 माह दूर है और ये सब बातें आज याद आने लगी हैं. मध्यप्रदेश में 18 साल से पांच क्रांति चला रहे हैं. इनमें लूट, झूठ, फूट क्रांति आदि शामिल हैं. जनसभा में कमलनाथ ने किसानो के मुद्दों के साथ ही नेमावर हत्याकांड का जिक्र किया. अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कांग्रेस का साथ मत देना, कमलनाथ का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना. सच्चाई आपके सामने है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक ने किया पलटवार : जनसभा में कमलनाथ ने कहा कि खातेगांव क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. खातेगांव की जनता लगातार 25 साल से भाजपा के विधायक को जिता रही है. खातेगांव के मतदाता कौन से नशे में हैं, जो इनको जिता रही है. इधर, कमलनाथ के बयान पर विधायक आशीष शर्मा ने पलटवार कर कहा कि इनका यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने पहले भी नारी शक्ति के लिए आइटम शब्द का प्रयोग किया था. उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं है. जिन्होंने बंद कमरे और ऑफिस में बैठकर राजनीति की है, जिसने मध्यप्रदेश की धूल नहीं छानी है. वह इस तरह के ही मतदाता के बारे में बयान दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.