ETV Bharat / state

BJP MLA Video Viral: ग्रामीणों पर सिंधिया समर्थक भाजपा विधायक मनोज चौधरी के बिगड़े बोल, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 11:09 PM IST

Manoj Chaudhary Video Viral: सिंधिया समर्थक भाजपा विधायक मनोज चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल...

Etv Bharat
Etv Bharat

देवास। जैसे-जैसे मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सोशल मीडिया में नेताओं के वीडियो वायरल होने का सिलसिला तेज हो गया है. ताजा मामला देवास जिले के हाटपीपल्या विधायक से जुड़ा है, जहां सिंधिया समर्थक भाजपा विधायक मनोज चौधरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को स्थानीय कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी मप्र ने भी ट्वीट किया है.

  • विधायक जी का प्रवेश वर्जित…!

    हाटपिपलिया विधानसभा से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का जनता ने किया विरोध।

    माननीय विधायक महोदय आप जनता की समस्याओं को नहीं सुनेंगे , विकास नहीं करेंगे , और सिर्फ वादे करेंगे तो जनता आपको गांव में नहीं आने देगी। pic.twitter.com/fdY2cOCVNu

    — AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है वीडियो में: 58 सेकंड के वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में विधायक मनोज चौधरी ग्रामीणों से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "काम कल नहीं होगा और मैं 2 बार चुनाव हारा हूं यहां से, चुनाव जिताओ और अधिकार पैदा करो. हार के गया हूं यहां से, इतनी बात मत करो." लोग कह रहे हैं कि "हार-जीत की बात मत करो, हमने वोट दिया है आपको, हमारी गलती हो गई क्या, आपको वोट देने की." बहस के बीच मनोज चौधरी कह रहे हैं कि "यहां पंचायत से जीत कर गया हूं क्या? फिर भी क्या कहना पड़ रहा है, मैंने मना किया क्या, जो भी व्यवस्था यहां करना है, कर रहा हूं."

विधायक जी का प्रवेश वर्जित: फिलहाल इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि "विधायक जी का प्रवेश वर्जित! हाटपिपलिया विधानसभा से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का जनता ने किया विरोध, माननीय विधायक महोदय आप जनता की समस्याओं को नहीं सुनेंगे, विकास नहीं करेंगे और सिर्फ वादे करेंगे तो जनता आपको गांव में नहीं आने देगी."

तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया वीडियो: यह वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से बातचीत में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि "वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, विपक्षी अब विकास के मुद्दे पर लड़ाई नहीं लड़ सकते क्योंकि हर बड़ी समस्या का हल हमने किया है. ये जो वीडियो है शनिवार रात्रि करीब 11 बजे ग्राम महुखेड़ा का है, कुछ ग्रामवासी रास्ते में मिले थे. उन्होंने रास्ते में अतिक्रमण की समस्या को लेकर बातचीत की, बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई."

Also Read:

ग्रामवासियों के लिए हमेशा हूं उपलब्ध: मनोज चौधरी ने आगे कहा कि "ग्रामवासियों का कहना था कि पंचायत के अलावा यह रेवेन्यू से जुड़ा मामला है, हमारे यहां तहसीलदार महिला है, मैंने उनसे यह कहा कि महिला अधिकारी को रात में फोन लगाना उचित नहीं है, यह काम कल नहीं हो पाएगा क्योंकि अगले दिन रविवार था. अधिकारी पहुंच पाए या नहीं, सोमवार को ये काम हो जाएगा और वह काम हो भी गया. किसी को ये वीडियो मिल गया होगा, पर मैंने पूरी ईमानदारी से उसमें यह बात कही थी कि मैं हार गया फिर भी मैं रात में भी हाजिर हूं. कुछ बातें उसमें काट दी गई हैं, कुछ को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. खैर वह काम हो गया है, मैं रात में भी उपलब्ध हूं, विरोधियों के पेट में यह दुःखने के लिए सबसे बड़ी बात होती है."

कमलनाथ सरकार गिराने में मनोज चौधरी भी थे शामिल: आपको बता दें कि वर्ष 2018 में मनोज चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के पुत्र और शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी को चुनाव हराया था. लेकिन कमलनाथ सरकार गिराने वाले विधायकों में मनोज चौधरी भी शामिल थे, उन्होंने इस्तीफा देकर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव लड़ा और दूसरी बार विधायक बने. यानी वीडियो और मनोज चौधरी की माने तो वह दोनों ही बार महुखेड़ा गांव से चुनाव में हारे हैं.

देवास। जैसे-जैसे मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सोशल मीडिया में नेताओं के वीडियो वायरल होने का सिलसिला तेज हो गया है. ताजा मामला देवास जिले के हाटपीपल्या विधायक से जुड़ा है, जहां सिंधिया समर्थक भाजपा विधायक मनोज चौधरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को स्थानीय कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी मप्र ने भी ट्वीट किया है.

  • विधायक जी का प्रवेश वर्जित…!

    हाटपिपलिया विधानसभा से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का जनता ने किया विरोध।

    माननीय विधायक महोदय आप जनता की समस्याओं को नहीं सुनेंगे , विकास नहीं करेंगे , और सिर्फ वादे करेंगे तो जनता आपको गांव में नहीं आने देगी। pic.twitter.com/fdY2cOCVNu

    — AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है वीडियो में: 58 सेकंड के वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में विधायक मनोज चौधरी ग्रामीणों से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "काम कल नहीं होगा और मैं 2 बार चुनाव हारा हूं यहां से, चुनाव जिताओ और अधिकार पैदा करो. हार के गया हूं यहां से, इतनी बात मत करो." लोग कह रहे हैं कि "हार-जीत की बात मत करो, हमने वोट दिया है आपको, हमारी गलती हो गई क्या, आपको वोट देने की." बहस के बीच मनोज चौधरी कह रहे हैं कि "यहां पंचायत से जीत कर गया हूं क्या? फिर भी क्या कहना पड़ रहा है, मैंने मना किया क्या, जो भी व्यवस्था यहां करना है, कर रहा हूं."

विधायक जी का प्रवेश वर्जित: फिलहाल इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि "विधायक जी का प्रवेश वर्जित! हाटपिपलिया विधानसभा से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी का जनता ने किया विरोध, माननीय विधायक महोदय आप जनता की समस्याओं को नहीं सुनेंगे, विकास नहीं करेंगे और सिर्फ वादे करेंगे तो जनता आपको गांव में नहीं आने देगी."

तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया वीडियो: यह वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से बातचीत में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि "वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, विपक्षी अब विकास के मुद्दे पर लड़ाई नहीं लड़ सकते क्योंकि हर बड़ी समस्या का हल हमने किया है. ये जो वीडियो है शनिवार रात्रि करीब 11 बजे ग्राम महुखेड़ा का है, कुछ ग्रामवासी रास्ते में मिले थे. उन्होंने रास्ते में अतिक्रमण की समस्या को लेकर बातचीत की, बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई."

Also Read:

ग्रामवासियों के लिए हमेशा हूं उपलब्ध: मनोज चौधरी ने आगे कहा कि "ग्रामवासियों का कहना था कि पंचायत के अलावा यह रेवेन्यू से जुड़ा मामला है, हमारे यहां तहसीलदार महिला है, मैंने उनसे यह कहा कि महिला अधिकारी को रात में फोन लगाना उचित नहीं है, यह काम कल नहीं हो पाएगा क्योंकि अगले दिन रविवार था. अधिकारी पहुंच पाए या नहीं, सोमवार को ये काम हो जाएगा और वह काम हो भी गया. किसी को ये वीडियो मिल गया होगा, पर मैंने पूरी ईमानदारी से उसमें यह बात कही थी कि मैं हार गया फिर भी मैं रात में भी हाजिर हूं. कुछ बातें उसमें काट दी गई हैं, कुछ को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. खैर वह काम हो गया है, मैं रात में भी उपलब्ध हूं, विरोधियों के पेट में यह दुःखने के लिए सबसे बड़ी बात होती है."

कमलनाथ सरकार गिराने में मनोज चौधरी भी थे शामिल: आपको बता दें कि वर्ष 2018 में मनोज चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के पुत्र और शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी को चुनाव हराया था. लेकिन कमलनाथ सरकार गिराने वाले विधायकों में मनोज चौधरी भी शामिल थे, उन्होंने इस्तीफा देकर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव लड़ा और दूसरी बार विधायक बने. यानी वीडियो और मनोज चौधरी की माने तो वह दोनों ही बार महुखेड़ा गांव से चुनाव में हारे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.