ETV Bharat / state

जब कलेक्टर ने संबल योजना के नाम पर मांगे घूस के पैसे? साइबर फ्रॉड देख DM चकराए - BHOPAL COLLECTOR FAKE ID - BHOPAL COLLECTOR FAKE ID

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम से आईडी क्रिएट कर संबल योजना के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि कलेक्टर के नाम से बनाए गए अकाउंट से फोन या मैसेज करते हुए ठगी की कोशिश जा रही है. लोगों को ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

BHOPAL COLLECTOR FAKE ID SAMBAL YOJANA FRAUD
भोपाल में संबल योजना के नाम पर हो रहा है फ्रॉड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 2:28 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल से ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम से ठगों ने आईडी क्रिएट कर साइबर ठगी को अंजाम दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. वहीं, लोगों से अपील की गई है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें.

संबल योजना के नाम पर साइबर ठगी

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम पर जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं. ठगों ने कलेक्टर की फोटो के साथ फर्जी आईडी बनाई और लोगों से संबल योजना की राशि डालने के नाम पर ठगी कर रहें हैं. वे फोन या मैसेज से करीब 3 से 10 हजार रुपए तक की मांग करते हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल के फंदा जनपद क्षेत्र में 2-3 लोगों ने 10 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए. वहीं, फंदा के अलावा बैरसिया जनपद क्षेत्र में भी फर्जी कॉल लोगों को किया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 15-20 लोगों से ठगी की गई है.

BHOPAL COLLECTOR FAKE ID FRAUD
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम से फर्जी आईडी बनाकर की गई ठगी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

CBI अधिकारी बनकर मुंबई रेलवे कर्मी को लगाया चूना, 9 लाख रुपये गंवाए, फिल्मी अंदाज में ठगी

जबलपुर में ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तरीका जानकर हर कोई हैरान

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को मैसेज किए गए हैं. जिसमें लिखा है, '' सभी सचिव एवं जीआरएस मेरे भेजे गए इन नंबरों को देख लें, यह फर्जी आईडी से संबल योजना की राशि डालने के लिए फोन करता है. कृपया कोई भी इस पर ध्यान न दें. तत्काल रिपोर्ट करने को कहें या पास के थाने में रिपोर्ट करें. किसी भी परिस्थिति में कोई राशि न डालें यह कलेक्टर के नाम से फर्जी फोन करता है.''

कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर कहा, " यह फर्जी आईडी है. कोई भी मेरे नाम से रुपयों की मांग करता है, तो तत्काल शिकायत करें और रुपए कतई न दें. पात्र हितग्राहियों को संबल समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. कोई अन्य भी राशि की मांग करता है, तो तुरंत शिकायत करें."

भोपाल: राजधानी भोपाल से ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम से ठगों ने आईडी क्रिएट कर साइबर ठगी को अंजाम दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है. वहीं, लोगों से अपील की गई है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें.

संबल योजना के नाम पर साइबर ठगी

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम पर जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं. ठगों ने कलेक्टर की फोटो के साथ फर्जी आईडी बनाई और लोगों से संबल योजना की राशि डालने के नाम पर ठगी कर रहें हैं. वे फोन या मैसेज से करीब 3 से 10 हजार रुपए तक की मांग करते हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल के फंदा जनपद क्षेत्र में 2-3 लोगों ने 10 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए. वहीं, फंदा के अलावा बैरसिया जनपद क्षेत्र में भी फर्जी कॉल लोगों को किया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 15-20 लोगों से ठगी की गई है.

BHOPAL COLLECTOR FAKE ID FRAUD
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम से फर्जी आईडी बनाकर की गई ठगी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

CBI अधिकारी बनकर मुंबई रेलवे कर्मी को लगाया चूना, 9 लाख रुपये गंवाए, फिल्मी अंदाज में ठगी

जबलपुर में ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तरीका जानकर हर कोई हैरान

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को मैसेज किए गए हैं. जिसमें लिखा है, '' सभी सचिव एवं जीआरएस मेरे भेजे गए इन नंबरों को देख लें, यह फर्जी आईडी से संबल योजना की राशि डालने के लिए फोन करता है. कृपया कोई भी इस पर ध्यान न दें. तत्काल रिपोर्ट करने को कहें या पास के थाने में रिपोर्ट करें. किसी भी परिस्थिति में कोई राशि न डालें यह कलेक्टर के नाम से फर्जी फोन करता है.''

कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर कहा, " यह फर्जी आईडी है. कोई भी मेरे नाम से रुपयों की मांग करता है, तो तत्काल शिकायत करें और रुपए कतई न दें. पात्र हितग्राहियों को संबल समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. कोई अन्य भी राशि की मांग करता है, तो तुरंत शिकायत करें."

Last Updated : Sep 21, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.