ETV Bharat / entertainment

वैनिटी वैन नहीं मिली तो बस के फ्लोर पर सोया था ये सुपरस्टार, आज है 7300 करोड़ रु का मालिक - Dil Se Shoot - DIL SE SHOOT

Bollywood Superstar : बॉलीवुड का यह सुपरस्टार आज इंडिया का सबसे अमीर एक्टर है. एक डायरेक्टर ने खुलासा किया है. यह सुपरस्टार अपनी एक फिल्म के सेट पर बस के फ्लोर पर सोता था. जानिए कौन ये सुपरस्टार

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (Song Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 21, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 12:26 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में कब किसकी सिक्का चल जाए किसी को नहीं पता. साल दर साल फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस आते हैं और इनमें से कुछ को ही स्टारडम हासिल होता है. कई एक्टर्स को फिल्मों में सक्सेस होने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ता है. फिल्म करियर की शुरुआत में एक्टर को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का गुलाम बनकर काम करना होता है, लेकिन जब वह स्टार बन जाता है तो वह अपने हिसाब काम करता है. अब बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को लेकर एक डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. तिग्मांशु धूलिया ने बताया है कि जो एक्टर आज बॉलीवुड में सबसे अमीर है, वो कभी फिल्म के सेट पर वैनिटी वैन ना होने की वजह से बस के फ्लोर पर सोता था.

एक इंटरव्यू में तिग्मांशु धूलिया ने बताया है कि उन्होंने फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ काम किया था. एक्टर के मुताबिक, शाहरुख खान का व्यवहार बहुत नम्र है, दिल से के दौरान शाहरुख स्टार बन चुके थे,'. बता दें, फिल्म दिल से में तिग्मांशु धूलिया ने बतौर डायलॉग राइटर काम किया था. बता दें, फिल्म जीरो में तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान के पिता का रोल भी किया था.

तिग्मांशु धूलिया ने आगे बताया, दिल से लद्दाख में शूट हो रही थी, और वहां कोई वैनिटी वैन नहीं थी, शाहरुख बस के फ्लोर पर ही सो जाया करते थे, शाहरुख लंच में ब्रेक में आराम करते थे, वह किसी को अपने पास आने के लिए मना भी नहीं करते थे, हम लद्दाख में शूट कर रहे थे, मणि सर का विजन शानदार है, उन्हें सफर में जो लोकेशन अच्छी लगती वहीं शूट शुरू कर देते थे, लंच के समय में कोई वैनिटी वैन तो नहीं थी, जिस बस में हम ट्रैवल कर रहे थे, इसमें शाहरुख लंच करने के बाद 30 मिनट आराम करते थे'.

तिग्मांशु धूलिया ने आगे बताया कि क्रू मेंबर्स बस में से समान अंदर-बाहर करते रहते थे, ऐसे में शाहरुख के ऊपर से गुजकर जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा, उन्होंने कभी भी किसी को भी बस में आने के लिए मना नहीं किया, हालांकि वह फिल्म के हीरो थे, बावजूद इसके उन्हें कोई शिकायत नहीं थी, उल्टा सेट पर शाहरुख सबके खाने के बारे में पूछते थे. बता दें, हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी हुई है, जिसमें शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये बताई गई है.

ये भी पढे़ं :

WATCH : मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान, लुक देखते ही बोले फैंस- डॉन आ गया - Shah Rukh Khan


टाइट जींस, टी-शर्ट से दुखी थे शाहरुख खान, KKHH के सेट पर करण जौहर के आगे SRK की एक ना चली थी - kuch kuch hota hai SRK


शाहरुख खान की 20 साल पुरानी फिल्म ने री-रिलीज होकर रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 100 करोड़ रुपये - Veer Zaara history Box office


हैदराबाद : बॉलीवुड में कब किसकी सिक्का चल जाए किसी को नहीं पता. साल दर साल फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और एक्ट्रेस आते हैं और इनमें से कुछ को ही स्टारडम हासिल होता है. कई एक्टर्स को फिल्मों में सक्सेस होने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ता है. फिल्म करियर की शुरुआत में एक्टर को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का गुलाम बनकर काम करना होता है, लेकिन जब वह स्टार बन जाता है तो वह अपने हिसाब काम करता है. अब बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को लेकर एक डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. तिग्मांशु धूलिया ने बताया है कि जो एक्टर आज बॉलीवुड में सबसे अमीर है, वो कभी फिल्म के सेट पर वैनिटी वैन ना होने की वजह से बस के फ्लोर पर सोता था.

एक इंटरव्यू में तिग्मांशु धूलिया ने बताया है कि उन्होंने फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ काम किया था. एक्टर के मुताबिक, शाहरुख खान का व्यवहार बहुत नम्र है, दिल से के दौरान शाहरुख स्टार बन चुके थे,'. बता दें, फिल्म दिल से में तिग्मांशु धूलिया ने बतौर डायलॉग राइटर काम किया था. बता दें, फिल्म जीरो में तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान के पिता का रोल भी किया था.

तिग्मांशु धूलिया ने आगे बताया, दिल से लद्दाख में शूट हो रही थी, और वहां कोई वैनिटी वैन नहीं थी, शाहरुख बस के फ्लोर पर ही सो जाया करते थे, शाहरुख लंच में ब्रेक में आराम करते थे, वह किसी को अपने पास आने के लिए मना भी नहीं करते थे, हम लद्दाख में शूट कर रहे थे, मणि सर का विजन शानदार है, उन्हें सफर में जो लोकेशन अच्छी लगती वहीं शूट शुरू कर देते थे, लंच के समय में कोई वैनिटी वैन तो नहीं थी, जिस बस में हम ट्रैवल कर रहे थे, इसमें शाहरुख लंच करने के बाद 30 मिनट आराम करते थे'.

तिग्मांशु धूलिया ने आगे बताया कि क्रू मेंबर्स बस में से समान अंदर-बाहर करते रहते थे, ऐसे में शाहरुख के ऊपर से गुजकर जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा, उन्होंने कभी भी किसी को भी बस में आने के लिए मना नहीं किया, हालांकि वह फिल्म के हीरो थे, बावजूद इसके उन्हें कोई शिकायत नहीं थी, उल्टा सेट पर शाहरुख सबके खाने के बारे में पूछते थे. बता दें, हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी हुई है, जिसमें शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये बताई गई है.

ये भी पढे़ं :

WATCH : मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान, लुक देखते ही बोले फैंस- डॉन आ गया - Shah Rukh Khan


टाइट जींस, टी-शर्ट से दुखी थे शाहरुख खान, KKHH के सेट पर करण जौहर के आगे SRK की एक ना चली थी - kuch kuch hota hai SRK


शाहरुख खान की 20 साल पुरानी फिल्म ने री-रिलीज होकर रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 100 करोड़ रुपये - Veer Zaara history Box office


Last Updated : Sep 21, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.