देवास। हर साल निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की जगदीश यात्रा इस बार भी बड़ी धूमधाम से निकली जा रही है. भगवान जगन्नाथ की जगदीश यात्रा भोपाल चौराहे से होती हुई शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. जिसमें भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला.
भगवान जगदीश रथ में सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले. रथयात्रा ढोल-ताशे, बैंड-बाजे और चलित झांकी सहित दूसरी टोली आकर्षण का केंद्र रही. कई अखाड़ों के पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. हाटपिपल्या कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी सैकड़ों कार्यकताओं के साथ इस यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान यात्रा का स्वागत हाटपिपल्या से पूर्व विधायक व मंत्री दीपक जोशी ने अपने समर्थकों के साथ मंच से फूलों की बारिश कर किया. चलित झांकी में भजन संध्या एक विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही. बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन जगन्नाथपुरी से शुरू होती है. ये यात्रा देश के अलग-अलग हिस्सों में निकाली जाती है.