देवास। जिले के आखिरी छोर के चांदा खेड़ी गांव के जंगलों में घायल तेंदुए की मौत हो गई. सूचना मिलने के बादवन विभाग के अधिकारी चांदना खेड़ी के जंगलों में पहुंचे. और तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. सके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.
वन विभाग के अधिकारी पीएन मिश्रा के अनुसार 7,8 दिन पहले धानी घाटी के जंगलों में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला था, जिसकी इंदौर चिड़ियाघर ले जाते समय मौत हो गई थी. मिश्रा ने बताया जो तेंदुआ आज घायल अवस्था में मिला है और जो पहले मिला था दोनों आपसी लड़ाई में घायल हुए थे. 7 से 8 दिन पहले उस तेंदुए की मौत हो गई थी और आज यह तेंदुआ चांदा खेड़ी के जंगल में घायल मिला है. आपस में दोनों तेंदुए की लड़ाई हुई होगी.
तेंदुए की मौत के बाद लोहारदा के ऑफिस में 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाकर इस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. फिर फारेस्ट की टीम द्वारा विधिविधान से तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.