ETV Bharat / state

चांदा खेड़ी गांव के जंगल में मिला तेंदुआ का शव, आपसी लड़ाई में हुआ था घायल - तेंदुए की लड़ाई

देवास में चांदा खेड़ी गांव के जंगल में घायल तेंदुआ मिला, जिसकी हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई. तेंदुए की उम्र 4-5 वर्ष बताई जा रही है.

injured-leopard-killed-in-chanda-khedi-village-forests-dewas
चांदा खेड़ी गांव के जंगलों में मिले घायल तेंदुए की मौत
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:44 PM IST

देवास। जिले के आखिरी छोर के चांदा खेड़ी गांव के जंगलों में घायल तेंदुए की मौत हो गई. सूचना मिलने के बादवन विभाग के अधिकारी चांदना खेड़ी के जंगलों में पहुंचे. और तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. सके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

चांदा खेड़ी गांव के जंगल में मिला तेंदुआ का शव


वन विभाग के अधिकारी पीएन मिश्रा के अनुसार 7,8 दिन पहले धानी घाटी के जंगलों में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला था, जिसकी इंदौर चिड़ियाघर ले जाते समय मौत हो गई थी. मिश्रा ने बताया जो तेंदुआ आज घायल अवस्था में मिला है और जो पहले मिला था दोनों आपसी लड़ाई में घायल हुए थे. 7 से 8 दिन पहले उस तेंदुए की मौत हो गई थी और आज यह तेंदुआ चांदा खेड़ी के जंगल में घायल मिला है. आपस में दोनों तेंदुए की लड़ाई हुई होगी.


तेंदुए की मौत के बाद लोहारदा के ऑफिस में 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाकर इस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. फिर फारेस्ट की टीम द्वारा विधिविधान से तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

देवास। जिले के आखिरी छोर के चांदा खेड़ी गांव के जंगलों में घायल तेंदुए की मौत हो गई. सूचना मिलने के बादवन विभाग के अधिकारी चांदना खेड़ी के जंगलों में पहुंचे. और तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. सके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

चांदा खेड़ी गांव के जंगल में मिला तेंदुआ का शव


वन विभाग के अधिकारी पीएन मिश्रा के अनुसार 7,8 दिन पहले धानी घाटी के जंगलों में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला था, जिसकी इंदौर चिड़ियाघर ले जाते समय मौत हो गई थी. मिश्रा ने बताया जो तेंदुआ आज घायल अवस्था में मिला है और जो पहले मिला था दोनों आपसी लड़ाई में घायल हुए थे. 7 से 8 दिन पहले उस तेंदुए की मौत हो गई थी और आज यह तेंदुआ चांदा खेड़ी के जंगल में घायल मिला है. आपस में दोनों तेंदुए की लड़ाई हुई होगी.


तेंदुए की मौत के बाद लोहारदा के ऑफिस में 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाकर इस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. फिर फारेस्ट की टीम द्वारा विधिविधान से तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

Intro:मर्त तेंदुए की मौत के बाद लोहारदा के ऑफिस में 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाकर इस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। फिर फारेस्ट की टीम द्वारा विधिविधान से तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।
Body:Note-ready to publish pkg news


देवास- जिले के आखरी छोर के चांदा खेड़ी गांव के जंगलों में घायल तेंदुए की सूचना फॉरेस्ट विभाग को मिली थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद फारेस्ट विभाग के अधिकारी चांदना खेड़ी के जंगलों में पहुंचे जहां पर उन्हें एक घायल मादा तेंदुआ मिला था। टीम ने तेंदुआ को देखा तेंदुए की उम्र 4:30 से 5 वर्ष की बताई गई। फारेस्ट अधिकारी पीएन मिश्रा के अनुसार 7 ,8 दिन पहले धानी घाटी के जंगलों में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला था।जिसकी इंदौर चिड़िया घर ले जाते ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी,फारेस्ट अधिकारी पीएन मिश्रा ने बताया यह तेंदुआ जो आज हम को घायल अवस्था में मिला है हो ना हो जो पहले तेंदुआ मिला था दोनों की आपसी लड़ाई में दोनों घायल हो गए थे 7,8 दिन पहले उस तेंदुए की मौत हो गई थी और आज यह तेंदुआ चांदा खेड़ी के जंगल में घायल मिला है।आपस में दोनी तेंदुए की लड़ाई हुई होगी यह तेंदुआ भी हम को घायल अवस्था में मिला था जब टीम मौके पर पहुंची तेंदुए को देखा तो आखरी स्टेज पर तेंदुए था। इसकी भी मौत हो गई है। देवास लोहारदा के ऑफिस में 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाकर इस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। फिर फारेस्ट की टीम द्वारा विधिविधान से तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।


बाईट 1 पी एन मिश्रा (फारेस्ट जिला अधिकारी देवास)Conclusion:मर्त तेंदुए की मौत के बाद लोहारदा के ऑफिस में 3 वेटनरी डॉक्टरों की टीम बनाकर इस तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। फिर फारेस्ट की टीम द्वारा विधिविधान से तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।
Last Updated : Jan 10, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.