विदिशा। जिले में लगातार 12 घंटों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं शहर के नाले उफान पर आ गए और जमा नालियों का पानी सड़कों पर भर गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इस बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की पोल भी खोल दी है.
दरअसल विदिशा जिले में लगातार बारिश ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोल दी है. प्रशासन लगातार बारिश से निपटने के लिए तमाम पुख्ता इंतजाम होने का दावा कर रहा था. लेकिन महज 12 घंटों की बारिश ने ही प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है. समय-समय पर शहर नालियों की सफाई नहीं होने के चलते बारिश होते ही नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. जिससे आवागमन कर रहे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
हालांकि किसानों के लिए भी यह बारिश आफत बनकर आई है. खरीदी केंद्र के बाहर कई दिनों से अपने नंबर का इंतजार कर रहे किसानों का गेहूं भी बारिश के कारण गीला हो गया है . तो वहीं जिन की तुलाई हो गई थी लेकिन खरीदी केंद्र प्रबंधन के पास गेहूं के बोरे ढ़कने की उचित व्यवस्था ना होने के चलते कई क्विंटल गेहूं चना पूरी तरह से भीग गया. अपनी उपज बेचने गए किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने पन्नी खरीदी में बड़ा हेरफेर किया है. यही वजह है कि खुले में पड़ा गेहूं गीला हो रहा है.