ETV Bharat / state

बैल की जगह खेत काम करने वाले परिवार को मदद, ETV BHARAT की पहल से जागे अधिकारी - कृषि विभाग के अधिकारियों ने दिया आश्वासन,

ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद बैल की जगह काम करने वाले परिवार को अब प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया है. कृषि विभाग के अधिकारी कन्नौद तहसील के भिलाई गांव में गरीब किसान परिवार के पास पहुंचे और खाद-बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

फोटो
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 1:05 PM IST

देवास। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खेत में बैल की जगह काम करने वाले परिवार को अब प्रशासन की मदद मिलेगी. खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागे और गरीब किसान परिवार के घर पहुंचकर खाद-बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

कन्नौद तहसील के भिलाई गांव में परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मां-बेटी मिलकर बैल की जगह हल चला रहा रही थीं. उनके पास खेती के लिए दूसरे साधन और खाद-बीज खरीदने के पैसे नहीं थे. सरकार की तरफ से मिलने वाला खाद-बीज भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस परिवार को नहीं मिल पाया था.

ETV BHARAT की पहल से जागे अधिकारी

खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के संयुक्त संचालक डीके पांडे और सहायक संचालक नीलम चौहान एक टीम के साथ भिलाई गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने किसान कारीबाई से बातचीत भी की. इस दौरान उनकी फसल का निरीक्षण किया और सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता का आश्वासन दिया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गांव में उन्होंने मक्का-बीज का वितरण किया है, लेकिन काराबाई के परिवार का नाम उसमें नहीं आया. जल्द ही रबी सीजन में सूरज धारा योजना के तहत कारीबाई को खाद-बीज उपलब्ध कराया जाएगा और यूनिट द्वारा उसके खेत की जुताई भी करायी जाएगी. अधिकारियों ने कारीबाई को सोसायटी में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं.

देवास। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खेत में बैल की जगह काम करने वाले परिवार को अब प्रशासन की मदद मिलेगी. खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागे और गरीब किसान परिवार के घर पहुंचकर खाद-बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

कन्नौद तहसील के भिलाई गांव में परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मां-बेटी मिलकर बैल की जगह हल चला रहा रही थीं. उनके पास खेती के लिए दूसरे साधन और खाद-बीज खरीदने के पैसे नहीं थे. सरकार की तरफ से मिलने वाला खाद-बीज भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस परिवार को नहीं मिल पाया था.

ETV BHARAT की पहल से जागे अधिकारी

खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के संयुक्त संचालक डीके पांडे और सहायक संचालक नीलम चौहान एक टीम के साथ भिलाई गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने किसान कारीबाई से बातचीत भी की. इस दौरान उनकी फसल का निरीक्षण किया और सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता का आश्वासन दिया.

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गांव में उन्होंने मक्का-बीज का वितरण किया है, लेकिन काराबाई के परिवार का नाम उसमें नहीं आया. जल्द ही रबी सीजन में सूरज धारा योजना के तहत कारीबाई को खाद-बीज उपलब्ध कराया जाएगा और यूनिट द्वारा उसके खेत की जुताई भी करायी जाएगी. अधिकारियों ने कारीबाई को सोसायटी में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं.

Intro:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर......

पिता की मौत के बाद बेटी द्वारा पढ़ाई छोड़ अपनी माँ के साथ खेत मे बैल बन काम करने पर मजबूर मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था......

उक्त मामले के जिम्मेदार अधिकारियों की खुली नींद.....Body:देवास-जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमानिया के गांव भिलाई में पिता की मौत के बाद बेटी द्वारा पढ़ाई छोड़ अपनी माँ के साथ खेत मे बैल बन काम करने पर मजबूर मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आये और पीड़ित महिला के घर पहुंचकर चर्चा की। तहसीलदार एवं जनपद सीईओ महिला के घर पहुंचे और महिला से जानकारी। कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कृषि डीके पांडे एवं सहायक संचालक नीलम चौहान कृषि विभाग दल के साथ ग्राम भिलाई पहुंचे।महिला किसान कारीबाई से बातचीत की। और उनकी समस्याओं के बारे जानकर फसल का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने पीड़ित महिला कारीबाई से पूछा कि आप ने किसान मित्र या ग्रामसेवक से बीच की मांग की थी क्या तो उन्होंने अधिकारी को जवाब दिया कि उन्होंने मक्का का भी बाजार से दुकान से उधार लेकर आए और गर्मी में किराए के ट्रैक्टर से जुताई कर आई थी और अच्छी बरसात होने पर घर के सदस्यों ने बराबर दूरी पर हाथ से मक्का के बीच की बुवाई की है।वही कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कृषि डीके पांडे ने बताया कि विभागीय अमले के साथ सभी लोग यहां भिलाई पीड़ित परिवार के पास आए हैं। हमने इस गांव में मक्का बीज का वितरण किया है परंतु इनका नाम उसमें नहीं आ पाया है किसी वजह से इनका नाम छूट गया था। हमने आज इन्हें आश्वस्त किया है कि रबी सीजन में सूरज धारा योजना खाद बीज उपलब्ध कराएंगे साथ में जो हमारी यूनिट है जो जुताई का कार्य करती है उसके माध्यम से जुताई भी कराएंगे। अभी इनकी फसल अच्छी है, उनकी फसल में खाद की जरूरत है इसके लिए सोसाइटी में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज तैयार करवा दिए है। हमारे कृषि विभाग के अधिकारी समय समय पर आकर इनकी फसल का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन देते रहेंगे।

बाईट 01 डीके पांडे (संयुक्त संचालक कृषि उज्जैन)

Conclusion:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर......

पिता की मौत के बाद बेटी द्वारा पढ़ाई छोड़ अपनी माँ के साथ खेत मे बैल बन काम करने पर मजबूर मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था......

उक्त मामले के जिम्मेदार अधिकारियों की खुली नींद.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.