देवास। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खेत में बैल की जगह काम करने वाले परिवार को अब प्रशासन की मदद मिलेगी. खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागे और गरीब किसान परिवार के घर पहुंचकर खाद-बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
कन्नौद तहसील के भिलाई गांव में परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मां-बेटी मिलकर बैल की जगह हल चला रहा रही थीं. उनके पास खेती के लिए दूसरे साधन और खाद-बीज खरीदने के पैसे नहीं थे. सरकार की तरफ से मिलने वाला खाद-बीज भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस परिवार को नहीं मिल पाया था.
खबर दिखाए जाने के बाद कृषि विभाग के संयुक्त संचालक डीके पांडे और सहायक संचालक नीलम चौहान एक टीम के साथ भिलाई गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने किसान कारीबाई से बातचीत भी की. इस दौरान उनकी फसल का निरीक्षण किया और सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता का आश्वासन दिया.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गांव में उन्होंने मक्का-बीज का वितरण किया है, लेकिन काराबाई के परिवार का नाम उसमें नहीं आया. जल्द ही रबी सीजन में सूरज धारा योजना के तहत कारीबाई को खाद-बीज उपलब्ध कराया जाएगा और यूनिट द्वारा उसके खेत की जुताई भी करायी जाएगी. अधिकारियों ने कारीबाई को सोसायटी में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं.