देवास। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान दो ट्रकों से अवैध परिवहन की जा रही लकड़ी बरामद की है. वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर लकड़ियों से भरे ट्रक को देवास-भोपाल बायपास पर टोल नाके के पास पीछा कर ट्रकों को रोका गया. दोनों ट्रकों के चालकों ने ट्रक की तिरपाल के अंदर बंद सामान के बारे में जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, तो टीम ने चेकिंग की, जिसमें बीना कागज के अवैध परिवहन ओवर लोड लकड़ी लदी हुई पाई गई.
देवास-भोपाल बायपास पर अमले द्वारा गश्त के दौरान एक टीम ने गाडरवाड़ा से इंदौर जा रहे त्रिपाल से ढके ट्रक को रोका और तलाशी ली गई. जिस पर वाहनों में बड़ी मात्रा में लकड़ियां पाई गई. वाहन में लकड़ी संबंधी कागजात मांगने पर चालक ने कागज नहीं दिखा पाए. जब्त लकड़ियों की कीमत तकरीबन 5 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है.
साथ ही एक और अन्य कार्रवाई वन विभाग की टीम ने की है. जिसमें भोपाल रोड स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर दो ट्रकों का रोका. वाहनों में टीपी तो थी पर हेमर नहीं होना बताया जा रहा है. जिसकी जांच की जा रही है. वन विभाग की टीम ने लकड़ियों से भरे ट्रकों को वन विभाग के डीपो परिसर में लाकर खाली कराकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस कार्रवाई में रमेश कुमावत उपवन क्षेत्रपाल, राजेश चौहान, महेन्द्र तोमर, राकेश मोदी मौजूद रहे